मुंबई – एनसीपी के सीनियर नेता अजित पवार ने विधायक पद से इस्तीफा दे दिया हैं। अजित पवार के विधायक पद से इस्तीफा देने के बाद सियासत बुरी तरह गरमा गई हैं। बता दे कि उन्होंने इस्तीफा ऐसे समय दिया जब महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव होने हैं। ऐसे में सियासी गलियारों में सिर्फ एक ही बात की चर्चा है कि ऐसा क्या हुआ जो उन्हें पार्टी का साथ क्यों छोड़ा ?
बता दे कि शुक्रवार को महाराष्ट्र विधानसभा अध्यक्ष हरिभाऊ बागड़े ने इस बात की जानकारी दी थी। उन्होंने कहा कि इस्तीफा स्वीकार कर लिया गया हैं। उन्होंने बताया कि शाम को उन्हें अजित पवार का इस्तीफा मिला था, जिसको हमने स्वीकार कर लिया हैं।
अजित पवार के इस्तीफे के बाद बीजेपी के वरिष्ठ नेता गिरीश महाजन ने करारा हमला बोला हैं। साथ ही साथ उन्होंने इस इस्तीफे को लेकर कई तरह के सवाल भी खड़े कर दिए हैं। गिरीश महाजन ने सवाल उठाया कि इस तरह पद से इस्तीफ़ा देने से क्या होगा? क्या इस्तफ़ा देने से अजित पवार पर लगे आरोप ख़ारिज हो जाएंगे ? या फ़िर क्या ED अपनी कार्यवाही रोक देगा?
बीजेपी नेता ने 'परिवार के बीच पैदा आपसी मदभेद को इस्तीफ़े को कारण बताया हैं।