नरसिंहपुर (गाडरवारा):आदिवासियों एवं दिव्यांग बच्चों के साथ मनाई दीवाली 

नरसिंहपुर (गाडरवारा):आदिवासियों एवं दिव्यांग बच्चों के साथ मनाई दीवाली 

द लोकनीति डेस्क गाडरवारा

 

मानव सेवा ही माधव सेवा है की पंक्तियों को चरितार्थ करते हुए समाज सेवा में सदा अग्रणी माँ विजयासन इंस्टीट्यूट गा नेडरवारा के डायरेक्टर पंडित मुकेश बसेडिया ने धनतेरस के दिन दुर्गम वनांचल ग्राम छीरई, पिपरिया टोला, आफ़्तगंज टोला, कुकलोर में दिया, बाती तेल के साथ वृद्धजनों , महिलाओ व बच्चों को नवीन वस्त्र, कम्बल मास्क एवं रूप चतुर्दशी के दिन ग्राम सांगई , आमपुरा में दिव्यांग छात्र छात्राओं के घर घर जाकर दीपक, बाती, तेल, मास्क, पटाखे, वस्त्र, शिक्षण सामग्री , बॉक्स के साथ मिठाई भेंटकर दीवाली की शुभकामनाये देते हुए निर्धन परिवारो के चेहरों पर खुशियां लाकर अनूठी मिसाल कायम की। उल्लेखनीय है की मुकेश बसेडिया अनेक सालों से स्वयं के खर्चे पर दुर्गम पहाड़ो पर बसे ग्रामो में सतत मानव सेवा रूपी कार्य करते आ रहे है।इस अवसर पर शिक्षक मधुसूदन पटैल, प्रकाश दुबे, सुरेश चौहान, देवेंद्र ठाकुर , भूरा जाटव सहित बच्चों कु पीहू पटेल एवं सृष्टि कौरव की उपस्थिति सराहनीय रही।

Exit mobile version