नरसिंहपुर : नगर परिषद साईंखेड़ा मैं आयोजित किया गया, पारंपरिक व संस्कृति की पहचान मड़ई का मेला
नगर परिषद साईंखेड़ा मैं आयोजित किया गया, पारंपरिक व संस्कृति की पहचान मड़ई का मेला
नरसिंहपुर से दीपक अग्रवाल की रिपोर्ट : – साईंखेड़ा मैं मड़ई का मेला काफी समय से आयोजित किया जाता है l जब इस संबंध में बात की गई तो स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि यह मेला हमारे गांव की परमपारीक व सांस्कृतिक पहचान है तथा यह मेला प्रत्येक वर्ष दीपावली के कुछ दिन बाद आयोजित किया जाता है मा दई का मेला शुभारंभ शाम होते ही एनएच 44 मैं काफी भीड़ जमा हो जाती है एवं आजू-बाजू के गांव के लोग आकर मडई का लुफ्त उठाते नजर आए मड़ई का शुभ आरंभ होते ही रौनक बढ़ जाती है एबं आजू बाजू के ग्राम वासियों में भी काफी उत्साह देखने को मिला एनएच 44 से लेकर मुख्य मार्केट एवं प्रत्येक रास्ते पर भारी भीड़ देखने को मिली वहीं स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि यह मेला क्षेत्र का प्रसिद्ध मेला है l इस मेले का आयोजन दीपावली के कुछ दिन बाद किया जाता है उत्सव 12 महीने में एक बार आता है मेले में मिठाई की दुकान एवं फैंसी सामानों के स्टील आकर्षण का केंद्र रेहता है जब दुकान दरों से बात की गई तो दुकान वालों ने बताया कि उनको दुकान में सुबह से शाम तक खूब खरीदारी की गई जिससे वह काफी खुश नजर आ रहे थे व्यपारी लोगों द्वारा बताया गया कि इस त्यौहार की उत्पत्ति प्राचीन भारत में हुई थी और आज भी है उत्सव परंपरागत तरीके से मनाया जाता है l