नरसिंहपुर :  भाजपा नेता आंनद सिंह राजपूत ने धनलक्ष्मी एवं भाजपा के नेताओं पर लगाए गंभीर आरोप

नरसिंहपुर से दीपक अग्रवाल की  रिपोर्ट : –  नरसिंहपुर न्यूज़ भाजपा नेता आंनद सिंह राजपूत ने धनलक्ष्मी एवं भाजपा के नेताओं पर लगाए गंभीर आरोप सांईखेडा के पास मेहरागांव संसार खेड़ा में हो रहे अवैध उत्खनन के खिलाफ में मोर्चा खोला क्षेत्र में लंबे समय से नेताओं एवं अधिकारियों और खनिज विभाग की मिलीभगत से अवैध रेत का कारोबार फैला हुआ है जबसे धनलक्ष्मी कंपनी जिले में आई है तब से ना सिर्फ रेत का अवैध कारोबार बहुत तेजी से बढ़ा है बल्कि अपराधिक घटनाओं और सरेआम गुंडागर्दी की घटनाएं भी बढ़ गई है जिले में जो भी इस काले कारोबारियों को रोकने की कोशिश करता है उसे हर हाल में दवा दिया जाता है और झूठे प्रकरण में फंसा दिया जाता है धन लक्ष्मी के  द्वारा गुंडागर्दी और अवैध उत्खनन का विरोध करने पर मेरे ऊपर भी रेत उत्खनन का झूठा प्रकरण बना दिया गया है  उकताशय के आरोप भाजपा युवा मोर्चा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य आनंद राजपूत ने प्रेस वार्ता में लगाते हुए प्रशासन एवं क्षेत्रीय सांसद उदय प्रताप पर धनलक्ष्मी कंपनी के साथ मिलीभगत से रेत का अवैध कारोबार करने का आरोप लगाया प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए राजपूत ने कहा कि वे बचपन से ही संघ और भाजपा से जुड़े हुए हैं और सुचिता से राजनीति करते आए हैं लेकिन कुछ समय से जिले भर में हो रहे अवैध उत्खनन और धनलक्ष्मी कंपनी की गुंडागर्दी के खिलाफ जमकर आवाज उठा रहे हैं अतः स्वयं के खिलाफ अवैध रेत खनन का प्रकरण बनाए जाने पर उन्होंने कहा कि लंबे समय  से धनलक्ष्मी कंपनी रेट का कारोबार कर रही है और कंपनी द्वारा चेक पोस्ट भी बनाई गई है फिर ऐसे में अवैध उत्खनन का प्रश्न ही खड़ा नहीं होता है और ना ही पंचना में पर किसी स्थानीय व्यक्ति के हस्ताक्षर हैं ना ही उनके नाम पर कोई भी उत्खनन करने वाली मशीन है नाही परिवहन करने वाला वाहन है और ना वो कभी उत्खनन करते हुए पाए गए हैं इसके साथ ही उनके द्वारा धनलक्ष्मी कंपनी द्वारा किए जा रहे अवैध उत्खनन के सबूत भी दिए गए प्रेस वार्ता के माध्यम से आनंद राजपूत ने प्रशासन के समक्ष मांग रखी कि धनलक्ष्मी द्वारा जहां-जहां स्वीकृत रेत खदान खदानों पर रेत का उत्खनन किया जा रहा है वह तत्काल उसे सीमा सीमांकन किया जाकर मुनारे खड़ी की जाए                   

Exit mobile version