सरकार की उपेक्षा के चलते हमारे महानगरों में विकार आ रहा है: नरोत्तम मिश्रा

भोपाल : इंदौर पूरे भारत के सबसे स्वच्छ शहरों में शामिल है. वही दूसरी ओर प्रदेश की राजधानी भोपाल देश के सबसे प्रदूषित शहरों में शामिल हो गई है. इस पर पूर्व मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बड़ा बयान दिया है. नरोत्तम मिश्रा का कहना है कि सरकार की उपेक्षा के चलते हमारे महानगरों में विकार आ रहा है. हमारी सरकार में भोपाल पर ध्यान दिया गया था पर इस सरकार की प्राथमिकता ही अलग है.उन्होंने आगे कहा कि बीजेपी सरकार में सार्वजनिक हितो को ही प्राथमिकता दी जाती थी. पर अब नगरपालिका की जिम्मेदारी को खत्म किया जा रहा है.जो बिल्कुल भी अच्छा नहीं है। वहीं भाजपा नेता बद्रीलाल यादव द्वारा दिए गए बयान को लेकर भी उन्होंने पूर्व मंत्री का समर्थन किया है.उन्होंने आगे कहा की बद्री लाल यादव सरल स्वभाव के हैं. उन्होंने जो बोला उस के भाव मुझे वैसा नहीं लगा जैसा लिया जा रहा है. उनके भाव को गलत रूप में नहीं लिया जाना चाहिए। वहीं पूर्व मंत्री मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के सूर्पनखा वाले बयान पर कहा कि उन्होंने ने किसी व्यक्ति को लेकरयह नहीं कहा.जिस तरह का आचरण वहां कलेक्टर एसडीएम ने किया है वह बहुत निंदनीय है.

Exit mobile version