कमलनाथ कैबिनेट की बैठक पर नरोत्तम मिश्रा ने साधा निशाना,संसद सत्र चल सकता है तो विधानसभा सत्र क्यों नहीं?

भोपाल /गरिमा श्रीवास्तव :– कल यानि रविवार को कमलनाथ कैबिनेट(Kamalnath Cabinet) की बैठक सत्र की शुरुवात होगी। बता दें कि बैठक की शुरुवात होने का समय 11 बजे का तय किया गया है।
कमलनाथ कैबिनेट की बैठक को लेकर नरोत्तम मिश्रा ने बड़ा बयान दिया है। मिश्रा ने कहा कि जब संसद सत्र चल सकता है तो विधानसभा सत्र क्यों नहीं? यह कमलनाथ की साज़िश है। नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि जब मंत्री ही नहीं हैं तो कैबिनेट बैठक किस बात की हो रही है।
सत्र बढ़ाने की अटकलों पर नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि डर को रोना का नहीं है यह सरकार डरी हुई है
 नरोत्तम मिश्रा(Narottam Mishra) ने कहा कि अगर ज्यादा देर हुई तो जयपुर में भी भगदड़ हो सकती है।  उन्होंने यह भी बताया कि जयपुर के कुछ विधायक भी हमसे संपर्क कर रहे हैं।
नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि कोरोना क्या विधानसभा के लिए ही सिर्फ इंतजार कर रही है लोकसभा में उसका कोई डर नहीं है ?
“यह कोरोना नहीं डरोना है।”
 बात साफ है कि कांग्रेस सरकार डर गई है क्योंकि कांग्रेस के विधायक उनका साथ छोड़ चुके हैं। मिश्रा ने कहा कि जब लोकसभा चल रही है तो उन्हें विधानसभा चलाना ही चाहिए।
साथ ही साथ कहा कि मुझे तो अचंभा हो रहा है कि कांग्रेस इस तरह के स्वांग कर रही है 2 दिन पूर्व ही पता चला कि मंत्रियों ने इस्तीफे दे दिए और जब मंत्रियों ने इस्तीफे दे दिए हैं तो कैबिनेट कैसी,?
 और कैबिनेट हो रही है तो इस्तीफे कैसे ?कांग्रेस की इस वक्त बड़ी विचित्र स्थितियां हैं
अब देखना है की आने वाले समय में और क्या क्या होगा।

 

Exit mobile version