गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा का बड़ा बयान, "ट्रेंड बदला तो नई गाइडलाइन होगी जारी", कोरोना को लेकर कोई भ्रम नहीं

गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा का बड़ा बयान, “ट्रेंड बदला तो नई गाइडलाइन होगी जारी”, कोरोना को लेकर कोई भ्रम नहीं
मध्य प्रदेश के गृहमंत्री ने अभी अभी बड़ा बयान देते हुए कहा कि अगर ठंड बदलता है तो नहीं गाइडलाइन जारी होगी.. बता दी कि मध्य प्रदेश में कोरोना का संक्रमण तेजी से फैल रहा है. पर सभी स्वास्थ्य व्यवस्था के साथ हम तैयार हैं.. हमारे यहां वेंटिलेटर आईसीयू पर्याप्त संख्या में मौजूद हैं..
इसके साथ ही नाइट कर्फ्यू भी लगाया गया है.
यहां जाने अन्य जिलों के कोरोना के आंकड़े
मध्य प्रदेश में लगातार कोरोना संक्रमण बढ़ता जा रहा है. भोपाल में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 345 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं. मध्य प्रदेश में 24 घंटे के भीतर कोरोना के 1798 नए मामले सामने आए हैं. तो वहीं 1212 मरीज स्वस्थ हुए है.
इंदौर में 24 घंटे में रिकॉर्ड 586 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले. वही ग्वालियर में कोरोना ने एक बार फिर से शतक लगाया. ग्वालियर में पिछले 24 घंटे के अंदर 114 नए मरीज मिले है.