सभी खबरें

एमपी कांग्रेस ने भाजपा सरकार पर लगाए जेल भर्तियों को स्थगित करने के आरोप

एमपी कांग्रेस ने भाजपा सरकार पर लगाए जेल भर्तियों को स्थगित करने के आरोप
चुनाव खत्म होते ही बन्द हुई जेल विभाग की भर्तियां
282 पदों पर होनी थी सीधी भर्तियां
भोपाल/(राजकमल पांडे)
मध्यप्रदेश कांग्रेस ने एक फिर मध्यप्रदेश भाजपा सरकार को निषाने में लेते हुए यह आरोप लगाएं हैं कि चुनाव खत्म होते ही शिवराज अपना वाद भूल गए हैं। और जेल की भर्तियां अपरिहार्य कारण बताकर स्थगित कर दिया गया हैं। मध्य प्रदेश जेल प्रहरी भर्ती 2020 के लिए 20 से 29 नवंबर 2020 को आयोजित होने वाली थी, जहां एक बार पुनः परीक्षा स्थगित कर दी गयी है। कहा जा रहा है कि एमपीपीईबी के द्वारा जल्द की परीक्षा की नई तिथि घोषित किया जाएगा। इस पर मध्यप्रदेष कांग्रेस ने अपने ट्विटर हेन्डल से शिवराज सरकार पर निशाना साधते हुए कहा है कि ‘‘ उपचुनाव के दौरान मतदाताओं की आँखों मे धूल झोंकने के लिये सरकारी भर्ती के जो विज्ञापन जारी किये गये थे, उपचुनाव होते ही वो भर्तियाँ बंद हो गई हैं।’’
शिवराज जी,
‘‘अपनी ही जनता को ठगते हो..?’’
एमपी जेल प्रहरी में 27 जुलाई से शुरु हुए थे आवेदन
एमपीपीईबी जेल प्रहरी भर्ती प्रक्रिया 27 जुलाई 2020 से शुरू कर दिए गए थे। और 20 से 29 नवंबर 2020 तक भर्तियां आयोजित होनी वाली थी। अपितु अभी फिलहाल किन वजहों से जेल प्रहरी के भर्तियां स्थगित की गई इसका कारण अभी स्पष्ट नही किया गया है। आगामी आदेश तक भर्तियों को निरस्त कर मध्यप्रदेश सरकार ने लाभार्तियों की मुश्किले बढ़ा दी हैं।

 इन पदों पर होनी थी भर्तियां

 

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button