सभी खबरें

चुनाव ख़त्म होते ही शुरू हुआ देश का विकास, कई शहरों में पेट्रोल 100 के पार, अभी 3-4 रुपए और महंगा होने की उम्मीद

नई दिल्ली – पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव खत्म होते ही आम आदमी की जेब का भार बढ़ा दिया गया हैं। दरअसल, सरकारी तेल कंपनियां लगातार पेट्रोल व डीजल की कीमतों में इज़ाफ़ा कर रहीं हैं।

सरकारी तेल कंपनियों की ओर से जारी नए रेट्स के मुताबिक पेट्रोल की कीमत में आज 27 पैसे और डीजल की कीमत में 30 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी की गई हैं।

जिसके बाद पेट्रोल और डीजल की कीमतें बढ़कर मंगलवार को रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गईं हैं। देश के कई शहरों में पेट्रोल 100 रुपये प्रति लीटर के पार कर गया हैं।

बता दे कि चुनाव खत्म होने के बाद से लगातार पेट्रोल डीज़ल के दामों में इज़ाफ़ा हो रहा हैं। मालूम हो कि फरवरी में हर दूसरे दिन पेट्रोल और डीजल के दामों में बढ़ोतरी हो रही थी, लेकिन मार्च और अप्रैल में एक बार भी पेट्रोल के दाम नहीं बढ़े थे। इस दौरान दामों में कमी आई थी।

दो महीने से भी ज्यादा अवधि के दौरान पेट्रोल-डीजल के दाम में कोई बढ़ोतरी नहीं हुई थी। लेकिन चुनावी नतीजे आने के बाद से एक बार फिर इन दामों में आग लगनी शुरू हो गई हैं।

जानें किन शहरों में 100 रुपये लीटर के पार है पेट्रोल

  • श्रीगंगानगर में पेट्रोल 102.70 रुपये और डीजल 95.06 रुपये प्रति लीटर हैं।
  • अनूपपुर में पेट्रोल 102.40 रुपये और डीजल 93.06 रुपये प्रति लीटर हैं।
  • रीवा में पेट्रोल 102.04 रुपये और डीजल 92.73 रुपये प्रति लीटर हैं।
  • परभणी में पेट्रोल 100.50 रुपये और डीजल 90.41 रुपये प्रति लीटर हैं।
  • इंदौर में पेट्रोल 99.90 रुपये और डीजल 90.77 रुपये प्रति लीटर हैं।
  • भोपाल में पेट्रोल 99.83 रुपये और डीजल 90.68 रुपये प्रति लीटर हैं।

जानें चार महानगरों में पेट्रोल डीजल के भाव

दिल्ली में पेट्रोल 91.80 रुपये और डीजल 82.36 रुपये प्रति लीटर हैं।

मुंबई में पेट्रोल 98.12 रुपये और डीजल 89.48 रुपये प्रति लीटर हैं।

चेन्नई में पेट्रोल 93.62 रुपये और डीजल 87.25 रुपये प्रति लीटर हैं।

कोलकाता में पेट्रोल 91.92 रुपये और डीजल 85.20 रुपये प्रति लीटर हैं।

आईआईएफएल सिक्योरिटीज के वाइस प्रेसिडेंट (कमोडिटीज एंड करेंसीज) अनुज गुप्ता ने बताया कि मांग बढ़ने के साथ कच्चा तेल महंगा होना शुरू हो गया हैं। ऐसे में बहुत उम्मीद है कि इस महीने के अंत तक ब्रेंट क्रूड 75 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच सकता हैं। अगर ऐसा हुआ तो भारतीय बाजार में पेट्रोल 3 से 4 रुपये महंगा हो सकता हैं।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button