गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने दी बड़ी जानकारी, इस विभाग में होंगी इतनी अधिक भर्तियां
गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने दी बड़ी जानकारी, इस विभाग में होंगी इतनी भर्तियां
भोपाल :- मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा (Narottam Mishra) ने बड़ी घोषणा की है जिसमें उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश में युवाओं को रोजगार के अवसर देने के लिए कॉन्स्टेबल की बड़ी संख्या में भर्ती निकाली जाएगी. बता दें कि इस कोरोनावायरस महामारी (Corona Virus Pandemic) के दौरान पूरा देश आर्थिक संकट से जूझ रहा है. जिस बीच मध्य प्रदेश सरकार लोगों की आर्थिक स्थिति सुधारने के लिए भर्तियां निकालने जा रही है. गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने पुलिस मुख्यालय में आयोजित समीक्षा बैठक में बड़ी संख्या में कांस्टेबल (Constable) की भर्ती को मंजूरी दे दी है. अगले महीने से यह भर्ती प्रक्रिया शुरू हो जाएगी. जिससे 3 साल से पुलिस विभाग में भर्ती का इंतजार कर रहे युवाओं को रोजगार प्राप्त होगा.गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने पुलिस मुख्यालय में विभागीय समीक्षा बैठक ली. और इसी दौरान इन्होंने यह बड़ी घोषणा की.
बैठक के दौरान उन्होंने कहा कि कानून व्यवस्था को बनाये रखने के लिये विभागीय अधिकारी पूरी सजगता और तत्परता से कार्य करें….
मध्य प्रदेश सरकार की इस बड़ी घोषणा से कोरोना महामारी के दौरान युवाओं को लाभ होगा.