कमलनाथ सरकार पर भड़के नरोत्तम मिश्रा पूछा, पाकिस्तान में है क्या छिंदवाड़ा?

भोपाल से खाईद जौहर की रिपोर्ट – गणतंत्र दिवस के अवसर पर छिंदवाड़ा जिले के चौरई में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। इस कार्यक्रम में कुछ ऐसा हुआ जो अब चर्चा का विषय बन गया हैं। दरअसल सीएए पर बोल रहे पूर्व भाजपा विधायक रमेश दुबे को एसडीएम मेघा शर्मा द्वारा रोक दिया गया। जिसके बाद अब इस मामले ने तूल पकड़ ली हैं। इस मामले में अब राजनीतिक प्रतिक्रिया आना शुरू हो गई हैं।
इस कड़ी में अब पूर्व मंत्री और भाजपा विधायक नरोत्तम मिश्रा ने बड़ा बयान दिया हैं। उन्होंने कहा कि गणतंत्र दिवस हमारे संविधान का दिन हैं। उन्होंने कहा कि हिंदुस्थान के अंदर गणतंत्र दिवस के दिन गणतंत्र पर चर्चा नहीं होगी तो किस पर होगी। हमारे पूर्व विधायक संविधान के बारे में चर्चा कर रहे थे। सीएए कानून की बात कर रहे थे, लेकिन वहां की एसडीएम ने रोक दिया।
नरोत्तम मिश्रा ने अधिकारियों की इस तरह की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाया है और सवाल पूछा है कि ‘छिंदवाड़ा क्या पाकिस्तान में हैं। उन्होंने चिंता जाहिर करते हुए कहा कि मप्र के अधिकारी जिस तरह का व्यवहार वर्तमान में कर रहे है वास्तव में वह दुखद और चिंतनीय हैं।
नरोत्तम मिश्रा यहीं नहीं रुके उन्होंने यहां तक कह डाला कि क्या छिंदवाड़ा पाकिस्तान में है जो सीएए पर बात नहीं की जा सकती।