छापा पड़ने के बाद हुक्का के शौकीन 50 से ज्यादा लड़के- लड़कियां भाग निकले

इंदौर : फैशन के दौर में हुक्का पीना शौक़ हो गया है। इसी का नजारा इंदौर के जंजीरावाला चौराहे पर बने एक नामी रेस्टोरेंट के टॉप फ्लोर पर एक हुक्का लाउंज मैं देखने को मिला। गौरतलब है कि पुलिस का छापा पड़ने के बाद हुक्का के शौकीन 50 से ज्यादा लड़के- लड़कियां भाग निकले। कुछ नाबालिक पुलिस के गिरफ्त में आ भी गए। जिन्हें चेतावनी दे करके छोड़ दिया गया। रेस्टोरेंट में हुक्का के अलावे तंबाकू भी पाया गया तथा रेस्टोरेंट में काफी गंदगी थी जिसे देखकर 50 हजार का सॉफ्ट फाइन लगा दिया गया है।
बिना अनुमति एक बेहद भीड़ भरे सार्वजनिक स्थल पर चल रहे हुक्का बार पर छापे के बाद अब स्थानीय तुकोगंज थाना पुलिस और बीट के अधिकारी पर कार्रवाई होना तय माना जा रहा है। एसडीएम अंशुल खरे के मुताबिक हुक्का बार पर छापे की कार्रवाई की गई है मौके पर भारी अनियमितता मिली है ,नियमानुसार कार्रवाई की जा रही है।