कुहासे के बादल छंटने वाले हैं, नरोत्तम मिश्रा ने किया यह बड़ा खुलासा

भोपाल /गरिमा श्रीवास्तव :- नरोत्तम मिश्रा ने आज कांग्रेस को लेकर फिर से बड़ा बयान दिया है। सरकार को बस कुछ घंटों या फिर कहें की एक दिन का मेहमान बताते हुए नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि यह कमलनाथ सरकार बस अब मेहमान बन कर रह गई है। बहुत काम वक़्त में मध्यप्रदेश इस सरकार की मेहमान नवाज़ी खत्म करने वाली है।
मध्यप्रदेश पर काफी वक़्त से कुहासे वाले बादल छाए हुए थे जो अब छंटने वाले हैं। मिश्रा ने कहा कि कांग्रेस अल्पमत में है और यह बात राज्यपाल ने भी मान ली है कि कांग्रेस अपना बहुमत खो चुकी है।
मतलब अब जो भी होना है साफ़ है।
मिश्रा ने कहा की शाम तक सभी स्थिति साफ हो जाएंगी कुहांसे के बादल पर ज्यादा कहना अवमानना होगी क्योंकि दोनों ही संवैधानिक पद पर हैं माननीय अध्यक्ष जी बी और महामहिम जी भी साथी साथ नरोत्तम मिश्रा ने यह भी कहा कि दोनों ही व्यक्ति सही निर्णय लेंगे।
जब नरोत्तम मिश्रा से सवाल किया गया कि कांग्रेस भाजपा पर लगतार आरोप लगा रही है तो उन्होंने कहा कि कांग्रेस पहले अपने घर को संभाले हम पर आरोप लगाने से क्या होगा।

अब शाम तक का इंतज़ार करते हैं उस बीच भी मध्यप्रदेश की सियासत में लगतार घमासान जारी रहेगा। देखते हैं जैसा नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि शाम तक स्थिति साफ़ हो जाएगी क्या वाक़ई में ऐसा होगा भी या नहीं। क्योंकि इस सियासी भूचाल के बीच कुछ भी कह पाना संभव नहीं हो पा रहा है।
पर द लोकनीति की टीम आपको पल पल की अपडेट लगातार देती रहेगी।  

 

 

Exit mobile version