किसान आंदोलन:- केंद्रीय कृषि मंत्री ने कहा 3 दिसंबर को करेंगे किसानों से फिर बातचीत, राजनैतिक दल किसानों को कर रहे गुमराह
किसान आंदोलन:- केंद्रीय कृषि मंत्री ने कहा 3 दिसंबर को करेंगे किसानों से फिर बातचीत, राजनैतिक दल किसानों को कर रहे गुमराह
द लोकनीति डेस्क:गरिमा श्रीवास्तव
आज पूरे देश के किसान कृषि बिल के खिलाफ सड़कों पर उतरे हैं। पंजाब,हरियाणा और उत्तर प्रदेश से बड़ी संख्या में किसान दिल्ली की तरफ कूच कर रहे हैं। इस आंदोलन को लेकर केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि जो राजनैतिक दल किसानों को गुमराह करने की कोशिश कर रहे हैं वैसा ना करें इससे किसानों की मदद नहीं होगी.
कृषि मंत्री ने कहा कि अधिकारी के माध्यम से मेरे माध्यम से किसान यूनियन के लोगों से बातचीत की गयी है और हमने कहा था कि बातचीत जारी रहेगी. 3 दिसंबर को फिर से बातचीत के लिए किसानों को आमंत्रित किया गया है
कृषि मंत्री ने किसानों से अनुरोध किया कि बिना चर्चा के समाधान नहीं निकलता. भारत सरकार चर्चा के लिए खुलेमन से तैयार है आंदोलन का रास्ता छोड़ सभी किसान चर्चा के लिए आएं उनसे बात किया जाएगा।
किसानों के मामले में राजनीति नहीं होनी चाहिए जो लोग राजनीति कर रहे हैं जो राजनैतिक दल किसानों को गुमराह करने की कोशिश कर रहे हैं उससे किसान का हित नहीं होगा वह राजनीतिक दल अपने गिरेबान में झांक कर देखें कि जब वह सत्ता में थे या चुनाव लड़ने वाले थे तो उन्होंने अपने मेनिफेस्टो में क्या कहा था
कांग्रेस पर नरेंद्र सिंह तोमर ने किसानों को गुमराह करने का आरोप लगाया है