Pubg Ban : मोदी जी हो रहे ट्रोल, जमकर बन रहे Memes

नई दिल्लीआयुषी जैन। चीन भारत के लड़ाई को जीतने के लिए मोदी सरकार हर प्रयास कर रही है, मोदी सरकार की यह तीसरी डिजिटल स्ट्राइक है, जिसमें pubg को मिलाकर 118 एप्प को बैन कर दिया है, इससे पहले भी जून के आखिरी में सरकार ने टिकटोक और 59 एप्प को बैन कर दिया था।

Pubg के बैन होते ही यूजर्स ने मोदी जी को ट्रोल कर दिया, मेमर्स जमकर मोदीजी पर meme बना रहे है औऱ ट्विटर पर ट्रेंड चल रहा है।

Pubg बैन होने से यूथ काफी गुस्साया हुआ है, लोगो की तरह तरह की प्रतिक्रिया सामने आ रही है, 

एक यूजर ने कमेन्ट करके लिखा है कि ये लड़ाई लंबी चलने वाली है, सरकार ने JEE- NET की परीक्षा कराई तो हमने मोदी जी का वीडियो dislike किया, मोदी जी बदला लेने के लिए Pubg बैन कर दिया,

एक यूज़र ने लिखा है मोदी जी dislike करने पे इतना भी क्या गुस्सा कि सीधे Pubg ही बैन कर दिया।

बेशक, Pubg बैन करके सरकार ने चीन से तो अपनी लड़ाई लेली है। लेकिन अब मोदी जी के इस डिजिटल स्ट्राइक से चीन भी कुछ न कुछ ज़रूर करेगा।

Exit mobile version