नरसिंहपु : प्रधानमंत्री आवास योजना की खुली पोल, बिना छप्पर के घर में रहने को मजबूर है मजदूर

प्रधानमंत्री आवास योजना की खुली पोल, बिना छप्पर के घर में रहने को मजबूर है मजदूर
नरसिंहपु से दीपक अग्रवाल की रिपोर्ट : – नरसिंहपु दीर जिले की चर्चित नगर पंचायत का मामला आया सामने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत शासन प्रशासन भले ही पानी की तरह धन बहा रही हो लेकिन कुछ भ्रष्ट अधिकारी कर्मचारियों की वजह से गरीब आज भी खुली आंखों से विकास एवं अपने उत्थान को लेकर दिन में सपने देख रहा है और वह अपनी मूलभूत सुविधाओं से कोसों दूर है एक गरीब मजदूर अपने परिवार के साथ टूटे छप्पर के नीचे रहने को मजबूर है यह जीता जागता उदाहरण नगर पंचायत साईंखेड़ा का है। गरीब परिवार के लोगों ने बताया कि हम आज भी टूटी फूटी झोपड़ी में अपने परिवार के साथ गुजर बसर कर रहे हैं अधिकारियों के दफ्तरों की चक्कर लगाते लगाते हमारे पांव में छाले आ गऐ इसीलिए साहब मैं तो अपनी किस्मत को अब कोसता हूं की स्वतंत्र भारत में जहां सबको एक समान रहने एवं मूलभूत सुविधाऐ प्राप्त करने का अधिकार है.. आखिरकार मेरा गुनाह इतना है की मैं गरीब हूं इसीलिए मेरी कोई नहीं सुनता है साहब मेरे पास रिश्वत देने के लिए पैसा नही है इसलिए हम अपने टूटे झोपड़े मे ही अपनी गुजर बसर कर रहे है साहब सरकार की योजनाएं तो पैसे बालों के लिए ही बनी है मुझे ये अहसास हो गया और प्रधानमंत्री आवास योजना एवं प्रधानमंत्री स्वच्छ शौचालय योजना मैं हुए भ्रष्टाचार की उच्च स्तरीय जांच की मांग की है l