फाइनल हुए 25 नए मंत्रियों के नाम, भाजपा-सिंधिया गुट के इन नेताओं मिल सकता है मंत्रीपद, देखें लिस्ट
दिल्ली में मंथन के बाद फाइनल हुए मंत्रियों के नाम, शिवराज सिंह चौहान आज सूची लेकर पहुंचेंगे भोपाल…।
मध्यप्रदेश/दिल्ली/भोपाल – शिवराज सरकार का मंत्रिमंडल विस्तार (Shivraj Cabinet) अब अंतिम दौर में है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सोमवार को दिल्ली में ही रुके हैं और उन्होंने भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा (Jp Nadda), गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) के साथ बैठकों के बाद मंत्रियों की सूची को अंतिम रूप दे दिया। इधर, मध्यप्रदेश में मंत्रियों के नामों पर अटकलों का दौर तेज हो गया है।
सूत्रों के मुताबिक नए मंत्रियों की सूची पर अंतिम मोहर लग गई है। शिवराज की गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) के साथ भी लंबी चर्चा हुई, जिसमें नामों को अंतिम रूप दिया गया। सीएम शिवराज अब शाम तक भोपाल पहुंच जाएंगे और 1 जुलाई को शपथ ग्रहण समारोह हो सकता हैं।
खास बात ये है कि स्टेट गैरेज में 26 गाड़ियों को तैयार रहने को कह दिया गया है, इसलिए कयास और तेज़ हो गए हैं।
मिली जानकारी के अनुसार सिंधिया गुट से इमरती देवी, प्रद्युम्न सिंह तोमर, महेंद्र सिंह सिसोदिया, प्रभु राम चौधरी, रणवीर जाटव, एन्दल सिंह कंसाना बिसाहूलाल सिंह,हरदीप डंग और राजवर्धन सिंह दत्ती गांव के नाम शामिल हैं।
जबकि भाजपा से भूपेंद्र सिंह, गोपाल भार्गव, मोहन यादव ,अरविंद भदौरिया ,संजय पाठक, विश्वास सारंग, रामेश्वर शर्मा, यशपाल सिंह सिसोदिया मंत्री बन सकते हैं। इसके अलावा और कौन मंत्रिमंडल में होगा ये बात भी आज शाम तक साफ हो जाएगी।