सभी खबरें
सीएम शिवराज रच रहे है मेरी हत्या की साज़िश, मिल रही है मुझे धमकियां – मिर्ची बाबा

मध्यप्रदेश/ग्वालियर – मध्यप्रदेश के ग्वालियर में मीडिया से बात करते हुए स्वामी वैराग्यानंद उर्फ मिर्ची बाबा ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर गंभीर आरोप लगाते हुए एक बड़ा बयान दिया।
बाबा ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि सीएम शिवराज मेरी हत्या करवाने की साजिश रच रहे हैं। वो मुझे किसी बड़ी साजिश में फंसाना चाहते हैं। यदि मुझे कुछ होता है तो उसके ज़िम्मेदारी सिर्फ शिवराज सिंह होंगे।
उन्होंने आगे कहा कि कमलनाथ सरकार के दौरान उन्हें सुरक्षा मिली थी। चार अंगरक्षक मेरे साथ रहते थे। लेकिन मुझे बताये बिना शिवराज सरकार ने मेरी सुरक्षा हटा ली।
बाबा ने बताया कि मैं गौ माता, सनातन धर्म और जन सेवा के लिए काम करता हूँ। अब मुझे काम करने पर धमकी मिलने लगी हैं। उन्होंने कहा कि मैं धमकियों से डरने वाला नहीं, मैं काम करता हूं और आगे भी करता रहूंगा।