मप्र में नाम बदल जारी! होशंगाबाद का बदला नाम, ये होगा नया नाम……

मप्र में नाम बदल जारी! होशंगाबाद का बदला नाम, ये होगा नया नाम……

 

 

मध्यप्रदेश:- मध्य प्रदेश में लगातार नाम बदल जा रही है अब प्रदेश के होशंगाबाद शहर का नाम भी बदला जा रहा है.

केंद्र सरकार ने होशंगाबाद का नाम नर्मदापुरम् और बाबई का नाम माखन नगर रखने के प्रस्ताव को मान्यता दे दी।

 मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट करते हुए कहा कि पवित्र नर्मदा तट पर बसे होशंगाबाद शहर को अब मध्य प्रदेश की प्राणदायनी मैया नर्मदा की जयंती के शुभ दिन से नर्मदा पुरम कहां जाएगा. पूर्व में ही संभाग का नाम नर्मदा पुरम किया जा चुका है.

 कोई दूसरी तरफ साहित्यकार पंडित माखनलाल चतुर्वेदी की जन्मस्थली बाबई का नाम माखन नगर होगा. वही टीकमगढ़ जिले के शिवपुर गांव का नाम कुंडेश्वरधाम होगा. तीन स्थानों के नाम परिवर्तन के प्रस्ताव को गृह मंत्रालय की स्वीकृति मिल चुकी है.

 होशंगाबाद के नाम परिवर्तन के प्रस्ताव पर विधानसभा में संकल्प पारित हुआ था इसके बाद वे मंत्रालय को सूचना भेज दी गई थी.

 

 इससे पहले भी मध्य प्रदेश के कई जिलों के नाम बदले हैं. सरकार भोपाल के रेलवे स्टेशन का नाम रानी कमलापति के नाम पर कर चुकी है. इंदौर से पातालपानी स्टेशन,बस स्टैंड रोड चौराहे का नाम टंट्या भील के नाम पर रखा जा चुका है. इसके साथ ही भोपाल के मिंटो हॉल का नाम भी कुशाभाऊ ठाकरे के नाम पर किया गया है.

Exit mobile version