भोपाल में लगातार हत्या के मामले : रेलवे अधिकारी के बेटे ने इस वजह से की हत्या 

भोपाल में लगातार हत्या के मामले : रेलवे अधिकारी के बेटे ने इस वजह से की हत्या 

भोपाल  के बागसेवनिया  में  युवक ने घर के सामने खड़े शख्स पर चाकू से वार कर  हत्या कर दी,  घटना कृष्णा आर्केट कॉलोनी की है | आरोपी ने पूछताछ में बताया कि गली से निकलने पर मृतक उसे  घूरता था इसलिए उसने हत्या कर दी | मृतक अनिल शिंदे कृष्णा आर्केट का रहने वाला है  ,वहीं, आरोपी भी रहता है,  आरोपी की पहचान हितेश सरिया के रूप में हुई है। आरोपी को रात में ही गिरफ्तार कर लिया गया है, फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक मृतक  कृष्णा आर्केट बागसेवनिया में परिवार के साथ रहता था  वहीँ आरोपी भी  रहता था। वह प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहा है। आरोपी  के पिता रेलवेे में इंजीनियर  इटारसी में पदस्थ है। गुरुवार रात  करीब 11 बजे हितेश ने अनिल शिंदे पर चाकू से हमला कर दिया|  मृतक को चाकू हाथ, सीने और पीठ में लगा। लोग बाग शोर शराबा सुनकर  बाहर आए,  जिन्हें  देखकर आरोपी वारदात को अंजाम देकर  भागने लगा।  आरोपी  के हाथ में  चाकू  का हैंडल और चाकू के सामने का भाग मृतक की पीठ में ही रह गया| सूचना मिलते ही  मौके पर पहुंची पुलिस ने तुरंत अनिल को अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया |  पड़ोसियों के बयान पर पुलिस ने आरोपी हितेश को देर रात ही गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के मुताबिक  उसकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं लग रही है, क्योंकि वह ठीक से कोई जवाब नहीं दे रहा है। उसने चाकू का हैंडल नाले में फेंकने की जानकारी दी है। फिलहाल पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

Exit mobile version