मुम्बई POLICE आयुक्त का फैसला, पुलिसकर्मियों की कर दी छुट्टी

मुम्बई POLICE आयुक्त का फैसला, पुलिसकर्मियों की कर दी छुट्टी

सिर्फ मुंबंई ही नही बल्कि पूरे महाराष्ट्र की स्थिति बेहद खराब है भारत में संक्रमितों का सबसे ज्यादा आकंड़ा महाराष्ट्र राज्य में ही है इसी बीच मुंबई में 55 साल से ज्यादा उम्र के पुलिस कर्मियों को ड्यूटी से छूट दी गई है. इन सबको घर में रहने की हिदायत दी गई है.

क्यों लिया पुलिस आयुक्त ने ये फैसला

मुम्बई में पिछले दिनों कोरोना से संक्रमित 3 पुलिस कर्मियों की मौत के बाद यह फैसला लिया गया है. बता दें  27 अप्रैल को ही मुंबई पुलिस के 52 वर्षीय एक हेड कांस्टेबल की कोरोना वायरस संक्रमण के कारण मौत हो गई थी. मुंबई पुलिस ने ट्वीट में बताया कि पीड़ित कई दिन से इस संक्रमण से जूझ रहा था. इससे पहले, शनिवार को 57 वर्षीय कांस्टेबल की संक्रमण के कारण एक निजी अस्पताल में मौत हुई थी. अधिकारियों ने बताया कि शनिवार तक महाराष्ट्र में कुल 96 पुलिसकर्मी कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए थे. इनमें 15 अधिकारी भी शामिल हैं.

 

Exit mobile version