By : Anjali Kushwaha
ग्वालियर: ग्वालियर में एक MR (मेडिकल रिप्रेंजेटेटिव) ने अपनी ही असिस्टेंट से दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया. यह घटना हजीरा थाना क्षेत्र के कांचमिल स्थित महक फार्मेसी की है. आरोपी ने महिला को दोस्ती कर जाल में फंसाकर दुष्कर्म किया. इसके अलावा बदनाम करने की धमकी देकर पति से तलाक लेने के लिए भी युवती को ब्लैकमेल कर रहा था. घटना की शिकार पीड़ित महिला थाने पहुंची और मामले की शिकायत की. पुलिस ने महिला की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है.फिलहाल आरोपी फरार है.
हजीरा के गोसपुरा नंबर दो निवासी 28 वर्षीय महिला ने शिकायत की है कि वह महक फार्मेसी में बतौर असिस्टेंट के रूप में काम करती है. कुछ समय पूर्व उसकी मुलाकात राहुल धाकरे निवासी आगरा से हुई. राहुल कंपनी में MR है। साथ काम करने के कारण उनकी बातचीत होने लगी और कुछ दिन पहले राहुल ने उसे सुबह 9.30 बजे ऑफिस बुलाया. यहां पर उसने उसे धमका कर दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया। जब उसने विरोध किया तो उसे व बच्चों को मारने की धमकी दी.
पीड़ित महिला ने पुलिस को ये भी बताया कि आरोपी ने उसे बदनाम करने की धमकी देकर पति को तलाक देने के लिए दबाव बनाने लगा. साथ ही कहता था कि वह भी अपनी पत्नी से तलाक ले लेगा. साथ ही उसके बच्चों को भी अपने साथ रखेगा और पिता का प्यार देगा। जिससे परेशान होकर वह थाने पहुंची और मामले की शिकायत की.