सभी खबरें

मध्यप्रदेश लोकसेवा आयोग या व्यापम पार्ट टू, पढ़िए द लोकनीति की स्पेशल रिपोर्ट

*मध्यप्रदेश लोकसेवा आयोग की नियुक्तियों में द लोकनीति ने ढूंढा बड़ा फर्जीवाड़ा
*नियुक्तियों में हुई हैं गड़बड़ियां

Bhopal News:- मध्यप्रदेश लोकसेवा आयोग परीक्षा 2017 एक ऐसा उपहार जिसका इंतज़ार करते करते कई जवान बूढ़े हो गए| 27 वर्षों के अनवरत इंतज़ार के बाद आखिरकार लोकसेवा आयोग ने परीक्षा ली और फिर छोड़ दिया इंतज़ार करने को|अगस्त 2018 में इसकी पहली सूची जारी की गयी जिसमे तमाम गड़बड़ियां पाए जाने के बाद भारी हंगामे के बीच इसे निरस्त कर दिया गया| यहाँ तक की उस समय की विपक्ष रही कांग्रेस सरकार ने इसे व्यापम 2.0 करार दे दिया| इन सब के बीच मज़े की बात यह रही की 2017 में ली गयी परीक्षा की सूची अभी तक नहीं आयी थी|दूसरी सूची जारी की गयी सितम्बर 2019 में सरकार बदली तो जायज़ है लोग भी बदले महक़मा भी बदला पर गड़बड़ी जस की तस रही|
गड़बड़ियों के फेहरिस्त में कई नाम आएंगे मसलन जितनी भी सूचियां जारी की गयी| उनमे से किसी पर भी आँख मूंदकर हाथ रख दिया जाए और आपके हाथ के नीचे दो चार नाम ऐसे जरूर आ जाएंगे जो शक के घेरे में हो या जिनकी नियुक्तियां न आपको समझ आएगी न हमारे|ऐसा हीं एक मामला हाथ लगा द लोकनीति के संपादक को|वे इस मुद्दे पर कई दिनों से लगातार काम कर रहे थे| मामला है उमरिया स्थित मॉडल महाविद्यालय की|
ऐसे समझिये इस फर्ज़ीवाड़े को
अभ्यर्थी शारदा सोनी (रोल नंबर 1019812) मूलतः छत्तीसगढ़ की हैं| चयन सूची में भी इनका नाम 107 वें नंबर पर था| परन्तु इनके पास जाती प्रमाण पत्र मध्य प्रदेश का न होकर उनके राज्य छत्तीसगढ़ की थी|अगर नियमो की माने तो या तो आपका जाती प्रमाण पत्र इसी राज्य का होना चाहिए अथवा आपकी जाती इस राज्य में भी उसी वर्ग के अंदर आनी चाहिए|जो की शारदा सोनी के मामले में संभव नहीं था|लेकिन शारदा सोनी ने यहाँ दिमाग लगाया और मध्यप्रदेश के सतना से अपने पति के आधार पर एक और जाती प्रमाण पत्र बनवाया|लेकिन यह पता नहीं कर पाई की एक लड़की की मूल जाती उसके पिता की मानी जाती है न की पति की| ऐसे में मॉडल कॉलेज उमरिया के प्रधानध्यापक ने उनकी नियुक्ति को अवैध बता दिया|परन्तु सोनी नहीं मानी और चली गयीं उच्च शिक्षा मध्यप्रदेश के कमिश्नर डी के आहूजा के पास| और कमिश्नर डी के आहूजा के दबाब के बाद उनकी नियुक्ति कर दी गयी| इतने बड़ा फर्जीवाड़ा हो गया और किसी को भनक तक नहीं लगी|

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button