MP: रौब झड़ने के लिए मालवाहक वाहनों में लगाई पीली बत्ती: नहीं ली कोई अनुमति
शहडोल। मध्यप्रदेश में रोबदार बिना अनुमति के ही अपनी मनमानी करने में लगे हुए हैं। ऐसा ही एक मामला शहडोल से सामने आया है, जहां कुछ रसूखदार अपने वाहनों में पीली बत्ती लगाकर अपने आप को वीआईपी दिखाने से बाज नहीं आ रहे हैं। दरअसल, शहडोल जिले में संचालित SECL कोयला खदान में लगी प्राइवेट कंपनी के माल वाहक कैम्पर वाहनों में पीली बत्ती लगी हुई है। जो कि जिले के धनपुरी थाना क्षेत्र के नगर में आबादी के बीच रोजाना पीली बत्ती लगाकर मुख्य चौराहे पर पुलिस के सामने से फर्राटे भर लोगों को पीली बत्ती का रौब झड़ते नजर आते हैं। ऐसे में यह बड़ा सवाल यह कि नियमों की अनदेखी होने के बावजूद पुलिस वाहन मालिक के खिलाफ कार्रवाई क्यों नहीं कर रही। बहरहाल उक्त गाड़ी चर्चा का विषय बनी हुई है। लोगों ने पुलिस व प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग की है।
गौरतलब हैं कि पुलिस को पूरी जानकारी होने के बाद भी पुलिस कार्रवाई करने से पीछे हट रही है। सरकारी आदेशों की धज्जियां उड़ाकर गाड़ी के ऊपर पीली बत्ती लगाकर खुद को वीआईपी साबित करने के लिए स्टेटस सबल अपनाया जा रहा है। जबकि नियमों के अनुसार वाहनों पर लाल व नीली बत्तियां हर कोई नहीं लगा सकता है। इसके लिए केंद्रीय मोटर वाहन नियमावली में बाकायदा यह तय किया गया है कि कौन-कौन लोग लाल, नारंगी व नीली बत्ती का प्रयोग कर सकते हैं।