मप्र आगामी उपचुनाव : VD Sharma ने बनाया ये प्लान, पूर्व मंत्री PC Sharma बोले, जीत कांग्रेस की होगी

भोपाल : एमपी में एक लोकसभा खंडवा और 3 विधानसभा जोबट, पृथ्वीपुर और रैगांव में उपचुनाव होना है, दमोह उपचुनाव हारने के बाद जहां बीजेपी के लिए ये चुनाव साख का सवाल बन गए है तो वहीं, कांग्रेस दमोह की जीत को बरकरार रखने के लिए जोर लगा रही है। इसी बीच बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा जोबट और खंडवा में बैठकें कर उपचुनाव की नब्ज टटोलने पहुंचे। यहां पर उन्होंने कार्यकर्ताओं को जीत का गुरुमंत्र दिया।
प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा ने उपचुनाव फतह करने के लिए इस बार माइक्रो बूथ मैनेजमेंट का प्लान तैयार किया है। बूथ स्तर तक के कार्यकर्ताओं को पूरे दम से उपचुनाव में जुटने के लिए कहा गया है। इस प्लान के तहत माइक्रो स्तर पर बूथ की प्लानिंग की गई है, उन बूथों को बीजेपी ने सिलेक्ट किया है, जहां पर बीजेपी को सबसे कम वोट मिले हैं या भी बीते चुनावों में हार मिली। वहां पर पूरी एक टीम तैयार की गई है, यह टीम वोटिंग लिस्ट के आधार पर माइक्रो प्लानिंग के तहत बूथ को मजबूत करने का काम कर रही है।
इधर, वीडी शर्मा के इस माइक्रो बूथ मैनेजमेंट प्लानिंग को लेकर पूर्व मंत्री पीसी शर्मा ने तंज कसा। पीसी शर्मा ने कहा कि बीजेपी ने दमोह चुनाव में भी माइक्रो बूथ लेवल की प्लानिंग की थी, लेकिन वहां पर भी उन्हें हार का सामना करना पड़ा। दिग्गज नेताओं के बूथ पर बीजेपी हारी थी, अब आने वाले 4 सीटों के उपचुनाव में भी इसी तरीके से हार का सामना करना पड़ेगा। उन्होंने आगे कहा की उपचुनाव नहीं बल्कि आने वाले विधानसभा चुनाव में भी कांग्रेस की जीत होगी।
गौरतलब है कि मध्य प्रदेश में आगामी उपचुनाव को लेकर दोनों प्रमुख दलों ने इसकी तैयारियों का सिलसिला तेज कर दिया है, इसके साथ ही प्रदेश की 4 सीटों पर होने वाले उपचुनाव को लेकर दोनों दलों के बीच बयानबाज़ी का दौर भी तेज़ हो गया हैं।