मप्र :-मजदूरों की हुई घर वापसी, जानिए अब तक कितने मजदूर पहुंचे अपने गृह ग्राम

Bhopal Desk:Garima Srivastav

 कोटा से छात्रों को वापस बुलाने के बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने यह वादा किया था कि वह अलग-अलग राज्यों में फंसे मजदूरों को भी वापस बुलाएंगे.

 कल शिवराज सिंह चौहान में अन्य प्रदेशों के मुख्यमंत्रियों से बात की थी जिसके बाद खुद सीएम शिवराज ने बताया कि अलग प्रदेशों में फंसे हुए मजदूरों को वापस लाने का कार्य आरंभ हो चुका है. कल गुजरात से 98 बसों के द्वारा करीब 2400 मजदूर वापस अपने प्रदेश के लिए रवाना हुआ. 

 साथी साथ मध्य प्रदेश सरकार ने उन मजदूरों को भी उनके घर भेजना शुरू किया है जो प्रदेश के अलग-अलग जिलों में दिहाड़ी मजदूरी करते थे. और लोग डाउन की वजह से अपने घर वापस नहीं जा सके थे. बस और निजी वाहनों के द्वारा इन मजदूरों का स्वास्थ्य परीक्षण करके उनके ग्रह ग्राम भेजा जा रहा है. करीब 8000 मजदूरों को उनके घर भेजा गया.

 मुख्यमंत्री ने यह भी बताया कि राजस्थान से भी मजदूरों को लाने का कार्य आरंभ कर दिया गया है. राज्य की सीमा पर मजदूरों का दोबारा परीक्षण किया जा रहा है. 

Exit mobile version