सभी खबरें

दमोह: नहीं मिट पा रही हैवानों की भूख, शिवराज कर रहे हैं ताबड़तोड़ ट्वीट

दमोह में एक छात्रा ने की आत्महत्या , पूर्व मुख्यमंत्री ने कसा प्रदेश सरकार पर तंज  :

छात्रा की आत्महत्या मामलें पर मुख्यमंत्री कमलनाथ ने पत्रकारों के सवाल-जवाब के दौरान बताया की एमपी को यूपी नहीं बनने देंगे। 

छेड़छाड़ से तंग आकर दमोह के लिधौरा गांव की बेटी के आत्महत्या करने के समाचार से अत्यंत व्यथित हूं। कानून और प्रदेश सरकार से यही आग्रह की बेटी को रिकॉर्ड समय में इंसाफ दिया जाए। मेरी बच्ची हम तुझसे वादा करते हैं कि उन दरिंदों को सजा दिलाने से पहले चैन से नहीं बैठेंगे :- शिवराज सिंह चौहान 

 

छेड़छाड़ से तंग आकर दमोह के लिधौरा गांव की बेटी के आत्महत्या करने के समाचार से अत्यंत व्यथित हूं। कानून और प्रदेश सरकार से यही आग्रह की बेटी को रिकॉर्ड समय में इंसाफ दिया जाए। मेरी बच्ची हम तुझसे वादा करते हैं कि उन दरिंदों को सजा दिलाने से पहले चैन से नहीं बैठेंगे। https://t.co/eEce6o31Eq

— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) December 7, 2019 “>http://

छेड़छाड़ से तंग आकर दमोह के लिधौरा गांव की बेटी के आत्महत्या करने के समाचार से अत्यंत व्यथित हूं। कानून और प्रदेश सरकार से यही आग्रह की बेटी को रिकॉर्ड समय में इंसाफ दिया जाए। मेरी बच्ची हम तुझसे वादा करते हैं कि उन दरिंदों को सजा दिलाने से पहले चैन से नहीं बैठेंगे। https://t.co/eEce6o31Eq

— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) December 7, 2019

 

 

उन्नाव की पीड़िता की मौत पर बोले शिवराज :-

हमारी उन्नाव की भी बेटी दरिंदों की हवस की भेंट चढ़ गई। रूह कांप उठी है। दिल तो करता है कि ऐसे हैवानों को देखते ही मौत के घाट उतार दिया जाए। आखिर कब तक हमारी बेटियां इन नरपिशाचों की बलि चढ़ती रहेंगी? समय आ गया है कि दरिंदों को सजा मिले, बेटियों को नहीं :- शिवराज सिंह चौहान

 

हमारी उन्नाव की भी बेटी दरिंदों की हवस की भेंट चढ़ गई। रूह कांप उठी है। दिल तो करता है कि ऐसे हैवानों को देखते ही मौत के घाट उतार दिया जाए। आखिर कब तक हमारी बेटियां इन नरपिशाचों की बलि चढ़ती रहेंगी? समय आ गया है कि दरिंदों को सजा मिले, बेटियों को नहीं! #DeathForRapists

— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) December 7, 2019 “>http://

हमारी उन्नाव की भी बेटी दरिंदों की हवस की भेंट चढ़ गई। रूह कांप उठी है। दिल तो करता है कि ऐसे हैवानों को देखते ही मौत के घाट उतार दिया जाए। आखिर कब तक हमारी बेटियां इन नरपिशाचों की बलि चढ़ती रहेंगी? समय आ गया है कि दरिंदों को सजा मिले, बेटियों को नहीं! #DeathForRapists

— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) December 7, 2019

 

 

नरपिशाच खुलकर खेल रहे हैं और इनको मौत की सजा देना ही एकमात्र उपाय है। ऐसे अपराधियों को तुरंत सजा मिले, इसके लिए कानून में और परिवर्तन करने की जरूरत हो, तो करना चाहिए। वर्तमान कानून के अंतर्गत भी सरकार कोशिश करे, तो इन अपराधियों को जल्दी सजा मिल सकती है:- शिवराज सिंह चौहान

 

नरपिशाच खुलकर खेल रहे हैं और इनको मौत की सजा देना ही एकमात्र उपाय है। ऐसे अपराधियों को तुरंत सजा मिले, इसके लिए कानून में और परिवर्तन करने की जरूरत हो, तो करना चाहिए। वर्तमान कानून के अंतर्गत भी सरकार कोशिश करे, तो इन अपराधियों को जल्दी सजा मिल सकती है। #DeathForRapists pic.twitter.com/trq8FF7btk

— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) December 7, 2019 “>http://

नरपिशाच खुलकर खेल रहे हैं और इनको मौत की सजा देना ही एकमात्र उपाय है। ऐसे अपराधियों को तुरंत सजा मिले, इसके लिए कानून में और परिवर्तन करने की जरूरत हो, तो करना चाहिए। वर्तमान कानून के अंतर्गत भी सरकार कोशिश करे, तो इन अपराधियों को जल्दी सजा मिल सकती है। #DeathForRapists pic.twitter.com/trq8FF7btk

— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) December 7, 2019

 

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button