मध्यप्रदेश में फिर स्वकराधान घोटाला हुआ उजागर, पढें पूरी खबर
रीवा : मध्यप्रदेश में एक बार फिर करोड़ों का स्वा कराधान घोटाला सामने आया है, घोटाला रीवा जिले का उजागर हुआ है.. जानें क्या है मामला?? 300 करोड़ का स्व कराधान घोटाला सामने आया है, इस मामले में सूचना आयुक्त मैं सुनवाई करते हुए 3 जनपद के सीईओ पर 25-25 हजार का जुर्माना लगाकर, कारण बताओ नोटिस जारी किया है..
मध्य प्रदेश की 1148 पंचायतों में होने वाले 300 करोड़ के कराधान घोटाले में रीवा जिले की 75 पंचायत शामिल थी जिसकी जानकारी प्राप्त करने के लिए आरटीआई एक्टिविस्ट शिवानंद द्विवेदी ने कलेक्टर कार्यालय रीवा में आरटीआई दायर की थी लेकिन कोई जांच एवं कार्यवाही ना होने से एक्टिविस्ट ने राज्य सूचना आयोग से दोषियों के खिलाफ कार्यवाही करने की मांग की..
जिसे तुरंत संज्ञान में लेते हुए राज्य सूचना आयुक्त राहुल सिंह ने व्हाट्सएप वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से सुनवाई के बाद सुनिश्चित किया की उपस्थित पीआईओ एवं सीईओ मामले में दोषी पाए गए 25000 का जुर्माना व कारण बताओ नोटिस जारी किया गया..