मोदी-योगी की फोटो पर क्रॉस, साध्वी की जान को खतरा, पाउडर से लिपि संदिग्ध चिट्ठी पहुंची सांसद के घर
भोपाल से खाईद जौहर की रिपोर्ट – भोपाल से भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर को एक संदिग्ध चिट्ठी मिली हैं। ये संदिग्ध चिट्ठी उनके घर पहुंची, जिसके बाद हड़कंप मच गया। साध्वी प्रज्ञा ने इस चिट्ठी को पाते ही फ़ौरन इसकी सुचना पुलिस को दी। वहीं देर रात पुलिस भी मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर हैं।
पीएम मोदी, योगी आदित्यनाथ, अजित डोभाल और प्रज्ञा ठाकुर की फोटो पर बना था क्रॉस
सांसद साध्वी प्रज्ञा को जो संदिग्ध चिट्ठी मिली वो उर्दू में लिखी थी। चिट्ठी के साथ पाउडर भी मिला। पाउडर के साथ उर्दू में जो खत आया है, उसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, सीएम योगी आदित्यनाथ, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल और बीजेपी सांसद प्रज्ञा ठाकुर के फोटो पर क्रॉस बना हुआ हैं।
क्या बोली साध्वी प्रज्ञा
इस संदिग्ध चिट्ठी मिलने के बाद साध्वी ने इसे बड़ी साजिश करार दिया हैं। उनका कहना है कि हम राष्ट्र के लिए काम करते हैं इसलिए देशद्रोही हमें टारगेट करने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि लेटर में मेरे फोटो के साथ पीएम नरेंद्र मोदी, अजित डोभाल और यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ का फोटो हैं। उसके आगे क्रॉस का निशान लगा हैं। इसके अलावा एक फोटो में हथियार के चित्र हैं। उसके आगे हमारे फोटो लगे हुए हैं।
साध्वी प्रज्ञा ने आगे कहा कि मुझे पहले भी धमकी और धमकी भरे लेटर मिल चुके हैं। मैंने पुलिस से कई बार शिकायत की थी लेकिन पुलिस कोई कार्रवाई नहीं करती हैं।
मौके पर पहुंची पुलिस
साध्वी प्रज्ञा को संदिग्ध चिट्ठी मिलते ही उनके स्टाफ ने फ़ौरन इसकी सुचना पुलिस को दी, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने पत्र को कब्जे में लेकर एफएसएल टीम को बुलाया, जिसने पाउडर और उर्दू में लिखे पत्र को जब्त कर जांच के लिए भेज दिया हैं।