सोशल डिस्टैंसिंग का हुआ पालन, लेकिन मास्क के बिना स्टेज पर दिखे राज्यपाल, मुख्यमंत्री और उनके सभी मंत्री

मध्यप्रदेश/भोपाल – मुख्यमंत्री शिवराज सिंह मंत्रिमंडल का मंगलवार को गठन हो गया। बीजेपी खेमे से 3 और कांग्रेस से बीजेपी में आए ज्योतिरादित्य सिंधिया के 2 करीबियों ने शपथ ली। इन सभी को राज्यभवन में राज्यपाल लालजी टंडन ने मंत्रिपद की शपथ दिलाई। इस दौरान स्टेज में राज्यपाल लालजी टंडन, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह और शपथ ग्रहण करने वाले सभी विधायक सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते दिखे, लेकिन ध्यान देने वाली बात यह थी कि सभी स्टेज पर मुंह पर बिना मास्क लगाए पंहुचे।

स्टेज पर बीजेपी से वरिष्ठ विधायक और पूर्व मंत्री नरोत्तम मिश्रा, आदिवासी बहुल इलाके उमरिया जिले के मानपुर से विधायक मीना सिंह, हरदा से विधायक कमल पटेल, सिंधिया गुट से तुलसी सिलावट और गोविंद सिंह राजपूत मुख्यमंत्री और राज्यपाल के साथ बैठे थे। सभी ने मास्क नहीं लगाया था।

Exit mobile version