Bhopal : नही थम रहा कोरोना का कहर, 24 घंटे के भीतर सामने आए इतने मामले, हालात चिंताजनक!

भोपाल से खाईद जौहर की रिपोर्ट –  मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में कोरोना का कहर बढ़ता ही जा रहा हैं। शहर में लगातार कोरोना संक्रमितों की संख्या में इज़ाफ़ा हो रहा हैं। पिछले 24 घंटो में भोपाल से 57 नए मामले सामने आए हैं। जिनके बाद यहां कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 388 पहुंच गया हैं। 

बताया जा रहा है कि इसमें पांच डॉक्टरों, एक नर्स सहित तीन पुलिसकर्मी शामिल हैं। वहीं अबतक राजधानी के करीबन 110 स्वास्थ्यकर्मियों सहित 41 पुलिसकर्मी इस संक्रमण का शिकार हो चुके हैं। 

इधर स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार भोपाल में रिकवरी दर 26% है जबकि कोरोना संक्रमण के बाद राज्य में संक्रमण की औसत दर 14.4% हैं। 

बता दें कि शहर में 156 कंटेंटमेंट क्षेत्र घोषित किए गए हैं। जिले को हॉटस्पॉट जोन, कंट्रीब्यूशन एरिया और नॉन-हॉटस्पॉट जोन में विभाजित किया गया हैं। अभी भी भोपाल पूरी तरह से लॉक डाउन हैं। हालांकि शनिवार को गृहमंत्रालय की और से देशभर की दुकानों को खोलने की इजाज़त मिल चुकी हैं। लेकिन रेड जोन के सभी एरिया अभी बंद रहेंगे। जिसमें राजधानी भोपाल भी शामिल हैं। 

Exit mobile version