MP: कांग्रेस में CM चेहरे पर सियासत: गृहमंत्री बोले- कमलनाथ के मन से नहीं छूट रहा CM पद का मोह

भोपाल। मध्यप्रदेश कांग्रेस में सीएम के चेहरे को लेकर एक बार फिर सियासत शुरू हो गई है। प्रदेश के गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा का बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि दिल्ली वालों ने और प्रदेश प्रभारी ने कभी नहीं कहा कि कमलनाथ भावी मुख्यमंत्री होंगे, लेकिन कमलनाथ के मन से कभी स्वयंभू सीएम पद का मोह छूट नहीं रहा है। लक्ष्मण सिंह भी कह चुके हैं कि सीएम हाईकमान तय करेगा। साथ ही कांग्रेस प्रदेश प्रभारी जेपी अग्रवाल के बयान पर गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि दिल्ली वालों ने और प्रदेश प्रभारी ने कभी नहीं कहा कि कमलनाथ भावी सीएम होंगे, लेकिन कमलनाथ के मन से कभी स्वयंभू सीएम पद का मोह छूट नहीं रहा। लक्ष्मण सिंह भी कह चुके हैं कि सीएम हाईकमान तय करेगा, लेकिन कमलनाथ मानने को तैयार नहीं है। जेपी अग्रवाल भी जानते हैं कि सरकार भारतीय जनता पार्टी की बनेगी।
जेपी अग्रवाल ने कही थी ये बात
कांग्रेस प्रदेश प्रभारी जेपी अग्रवाल ने कहा था कि कमलनाथ के चेहरे पर आगामी विधानसभा चुनाव लड़ेंगे, लेकिन मुख्यमंत्री का चेहरा तय नहीं है। कमलनाथ हमारे पीसीसी चीफ है मैं उनकी बहुत आदर करता हूं, लेकिन मुख्यमंत्री का चेहरा तय करना एक लंबा प्रोसेस है। उन्होंने कहा था कि एक पूरी कमेटी बैठकर चेहरे को तय करती है।