भोपाल : मंगलवार शाम मध्यप्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा अचानक लोक निर्माण मंत्री गोपाल भार्गव के घर पहुंच गए, जहां दोनों नेताओं के बीच करीब आधे तक बंद कमरे में चर्चा हुई। जिसके बाद एक बार फिर प्रदेश की सियासत गरमा उठी।
दरअसल, हालही में जबलपुर पहुंचे मंत्री गोपाल भार्गव ने गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा के दिल्ली दौरे को लेकर करारा तंज कसा था। मंत्री भार्गव ने कहा था कि जो नेता दिल्ली जाते हैं, उससे बेहतर अगर आम जनता की योजनाओं को उन तक पहुंचाएं और उनका विकास करें तो ज्यादा बेहतर होगा। उन्होंने कहा था कि वह कभी भी दिल्लीवादी या दिल्ली दौरों पर भरोसा नहीं करते।
हालांकि, इस दौरान मंत्री गोपाल भार्गव ने नरोत्तम मिश्रा का नाम नहीं लिया था। वहीं, भार्गव के बयान के सियासी मायने निकाले जा रहे थे। इस पर कोई कुछ बोलने को तैयार नहीं था, कि मंत्री मिश्रा मंगलवार शाम गोपाल भार्गव की आवास पहुंच गए। जहां दोनों नेताओं के बीच एक लंबी बातचीत का दौर चला। अब इस मुलाकात के भी कई सियासी मायने निकाले जा रहे है।
बताते चले की रविवार को मंत्री नरोत्तम मिश्रा अचानक दिल्ली पहुंचे थे, खबरें थीं कि वे किसी गोपनीय बैठक में हैं और अपना मोबाइल फोन बंद कर दिया है। लेकिम, थोड़ी बाद ही स्थिति साफ हो गई कि वह किसी करीबी के इलाज के लिए गए थे। हालांकि मिश्रा ने इस पर सफाई नहीं दी है।
इधर, इन सबके बीच कांग्रेस प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा ने बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा का वीडियो शेयर कर सीएम शिवराज पर तंज कसा। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा की – भाजपा के प्रदेश के संगठन प्रमुख को अपनी सीआर ख़राब होने का किससे डर…? वीडी शर्मा डर रहे, नरोत्तम मिश्रा गिर रहे, बाक़ी सीएम इन वेटिंग लूप लाइन में….ग़ज़ब है शिवराज जी का खेल…कुछ को डरा दिया , कुछ को निपटा दिया…