मध्य प्रदेश के इस मंत्री की चरण वंदना में नजर आई "खाकी "वीडियो हुआ जमकर वायरल

मध्य प्रदेश के इस मंत्री की चरण वंदना में नजर आई “खाकी “वीडियो हुआ जमकर वायरल
इंदौर:
मध्य प्रदेश में अभी कमलनाथ सरकार जहां मैग्नीफिसेंट एमपी(magnificent mp) जैसे बड़े कार्यक्रमों को लेकर चर्चित रही वहीं वहीं इस बार अब अपने इस मंत्री को लेकर काफी चर्चित नजर आ रही है मंत्री जी के नतमस्तक होते हुए यह कौन सा पुलिस वाला है इसकी जानकारी तो बाद में पता चलेगी हालांकि देश में पैर छूकर आशीर्वाद लेने का रिवाज हमेशा से रहा आया है आपको बता दें दीपावली का पर्व करीब है जिसमें मध्य प्रदेश पुलिस का सिपाही बकायदा सभी निर्देशों और नियमों को तोड़कर मंत्री जी के पैर छूकर आशीर्वाद लेना जरूरी समझा

 
दरअसल यह पूरा मामला मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में देखने को मिला जहां शनिवार को प्रदेश के लोक स्वास्थ्य मंत्री तुलसी सिलावट अपनी विधानसभा क्षेत्र सांवेर में खाद्य विभाग की लैब की आधारशिला रखने के साथ भूमि पूजन कार्यक्रम का आयोजन करवा रहे थे उसी दौरान आयोजन की तैयारी में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर जिम्मेदारी मध्य प्रदेश पुलिस की थी लेकिन पुलिस सुरक्षा के साथ ही मंत्री सिलावट की जी हुजूरी में लगी हुई थी हम आपको बता दें जो वीडियो वायरल हुआ है उसमें साफ तौर से देखा जा रहा है कि मंत्री सिलावट जैसे ही अपनी कार से उतरते हैं वैसे ही उनके समर्थक कभी हाथ मिलाते हैं तो कभी पैर छूते नजर आए लेकिन इन सबके बीच एक पुलिस अधिकारी भी मौके पर मंत्री जी से हाथ मिलाते लेकिन इतने में ही एक सिपाही मंत्री जी मंत्री जी से पहले हाथ मिलाता है फिर बाद में पैर छूता है जिसके बाद हर किसी की जुबान में यह प्रश्न नजर आ रहा है की पद की गरिमा के आगे बेचारा सिपाही जो कि खाकी की साख़ को दाव पर लगा बैठा है इधर जब वीडियो वायरल हुआ तो हर जगह सिपाही की किरकिरी होने लगी मंत्री जी के रोवा पर भी सवाल उठ रहे हैं हाल ही में सरकार के एक मंत्री ने अपने बंगले पर पोस्टर लगवाया था कि पैर छूना मना है लेकिन यह मंत्री राजनीति में चरण वंदना की परंपरा को गलत मानता है लेकिन अन्य मंत्री को उनकी यह सलाह पसंद नहीं

Exit mobile version