सभी खबरें

MP : Petrol-Diesel के दाम All Time High पर, Jabalpur में ईंधन के दामों ने रच दिया इतिहास

मध्यप्रदेश/भोपाल – सरकारी तेल कंपनियों ने आज फिर पेट्रोल डीजल के भाव में बढ़ोत्तरी कर दी हैं। पिछले एक हफ्ते से पेट्रोल डीजल की कीमत में बढ़ोत्तरी हो रही है जिसके चलते दोनों ईंधन के दाम ऑल टाइम हाई पर पहुंच गए हैं।

चुनाव नतीजे सामने आने के बाद 4 मई से दोनों ईंधन के दाम में इजाफा देखा जा रहा है, 4 मई से अब तक की बढ़ोत्तरी से ही पेट्रोल करीब 2 रुपये वहीं डीजल 2.22 रुपये महंगा हो गया हैं। 

बता दे कि शुक्रवार को प्रदेश के कई जिलों में पेट्रोल के दाम 100 के पार निकल गए। राजधानी भोपाल में 35 पैसे की बढ़त के साथ पेट्रोल के भाव 100.45 रुपए और डीजल 91. 36 रुपए हो गया।

वहीं, ग्वालियर में पेट्रोल 30 पैसे और डीजल में 36 पैसे बढ़ा।यहां पेट्रोल की कीमत 100.32 रुपए प्रतिलीटर और डीजल 92.26 रूपए प्रतिलीटर पहुंच गया। 

इसके अलावा इंदौर में पेट्रोल की कीमत 100.24 प्रति लीटर और डीजल की कीमत 91.11 प्रति लीटर हो गई।

इसी तरह जबलपुर में भी पेट्रोल – डीज़ल के दामों ने इतिहास रच दिया। यहां पहली बार नॉर्मल पेट्रोल के दाम 100 रुपए प्रति लीटर के पार हो गए। जबलपुर में पेट्रोल 100.16 रुपए प्रति लीटर और डीजल 91.04 रुपए प्रति लीटर पहुंच गया।

इन शहरों में भी 100 रुपये लीटर के पार है पेट्रोल

श्रीगंगानगर में पेट्रोल 103.27 रुपये और डीजल 95.70 रुपये प्रति लीटर।

अनूपपुर में पेट्रोल 102.96 रुपये और डीजल 93.69 रुपये प्रति लीटर।

रीवा में पेट्रोल 102.60 रुपये और डीजल 93.36 रुपये प्रति लीटर।

गौरतलब है कि चुनाव खत्म होने के बाद से लगातार पेट्रोल डीज़ल के दामों में इज़ाफ़ा हो रहा हैं। मालूम हो कि फरवरी में हर दूसरे दिन पेट्रोल और डीजल के दामों में बढ़ोतरी हो रही थी, लेकिन मार्च और अप्रैल में एक बार भी पेट्रोल के दाम नहीं बढ़े थे। इस दौरान दामों में कमी आई थी।

दो महीने से भी ज्यादा अवधि के दौरान पेट्रोल-डीजल के दाम में कोई बढ़ोतरी नहीं हुई थी। लेकिन चुनावी नतीजे आने के बाद से एक बार फिर इन दामों में आग लगनी शुरू हो गई हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button