नहीं थम रहा कोरोना से मौत का सिलसिला, भोपाल में एक ओर मौत, आंकड़ा पहुंचा इतना
भोपाल से खाईद जौहर की रिपोर्ट – मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में भी कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा हैं। यहां भी लगातार कोरोना पीड़ितों की संख्या बढ़ती जा रहीं हैं। मंगलवार को राजधानी में 16 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आए, जिनकी रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई। जिसके बाद अब भोपाल में संक्रमितों की संख्या 160 हो गई हैं। जबकि 5 लोग अपनी जान गवां चुके हैं।
दरअसल, कोरोना सेम्पल की 240 रिपोर्ट प्राप्त हुई है जिनमे 16 सेम्पल की रिपोर्ट पॉजिटिव और शेष 224 की रिपोर्ट निगेटिव प्राप्त हुई हैं।
जानकारी के अनुसार, कोरोना के कारण अब तक शहर के पांच लोगों की जान जा चुकी है। इनमें तीन जहांगीराबाद इलाके के हैं। बताया जा रहा है कि यह पांचों व्यक्ति पूर्व से ही दूसरी गंभीर बीमारी से पीड़ित रहे थे, और बाद में जांच के बाद कोरोना संक्रमण पॉजिटिव आया हैं।
इधर, मुख्य चिकित्सा और स्वास्थ्य अधिकारी प्रभाकर तिवारी ने बताया कि भोपाल में एम्स से चार व्यक्ति कोरोना संक्रमण से पूरी तरह ठीक होकर घर जा चुके है इन्हें 14 दिन होम आईसोलेशन में रखा गया हैं।