सभी खबरें

फराह खान के घर में ये शख्स निकला कोरोना पॉज़िटिव

फराह खान के घर में ये शख्स निकला कोरोना पॉज़िटिव

कोरोना वायरस का दंश पूरी दुनिया झेल रही है लेकिन इससे अभी कोई भी उभर नही पाया है और इस वायरस ने अब बॉलीवुड में भी अपने पैर पसारने शुरु कर दिए है जिसके कारण पहले सिंगर कनिका कपूर (Kanika Kapoor) और फिर प्रोड्यूसर करीम मोरानी (Karim Morani) का परिवार इस कोरोना से संक्रमित हो गया था. अब हाल ही में ज्वैलरी डिजाइनर और सुजैन खान की बहन फराह खान अली (Farah Khan Ali) के घर में काम करने वाले स्टॉफ मेंम्बर कोरोना पॉज़िटिव पाया गया है।इस बात की जानकारी उन्होंने ट्वीट करके दी.

फराह ने क्या किया ट्वीट

फराह खान अली ने ट्वीट करते हुए लिखा, “कोविड (Covid) की खबर वायरस से ज्यादा जल्दी फैल रही है. मेरे घर का एक स्टॉफ मेंम्बर आज कोरोना (Corona) पॉजिटिव पाया गया. इसलिए मैं उसे फैसिलिटी में भेज रही हूं. हम सबने भी घर में आज कोरोना टेस्ट करवाया और सब क्वारंटीन में जा रहे हैं. सुरक्षित रहें और मजबूत बनें. यह वक्त भी गुजर जाएगा.”

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button