पॉलिटिकल डोज़

MP NEWS: मतगणना के परिणाम में देर नहीं होगी – अनुपम राजन

3 दिसंबर को होने वाली मतगणना की तैयारियों का जायजा मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन ने शुक्रवार को लिया। राजन सुबह ही इंदौर पहुंचे और सीधे स्टेडियम में बने मतगणना स्थल को देखने गए। इस दौरान उन्होंने मतगणना की तैयारियों का जायजा लिया और स्ट्रांग रूम की सुरक्षा व्यवस्था पर संतोष व्यक्त किया।

अनुपम राजन ने कहा कि, हमारा प्रयास रहेगा की मतगणना पूर्ण पारदर्शी और व्यवस्थित रूप से संपन्न हो। परिणाम जल्द से जल्द मिले, इसके प्रयास किए जाएंगे। इस दौरान संभागायुक्त मालसिंह, कलेक्टर इलैयाराजा टी सहित सभी रिटर्निंग अधिकारी, प्रशासन और पुलिस के अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद थे।

राजन ने 3 दिसंबर को जिले के 9 विधानसभा क्षेत्रों के लिए होने वाली मतगणना की तैयारियों की जानकारी ली। वे विधानसभा क्षेत्रवार बनाए गए मतगणना कक्षों में भी गए और बैठक व्यवस्था ठीक करने के निर्देश दिए। इसके अलावा उन्होंने मतगणना टेबलों, मतगणना कार्य में संलग्न अमले की संख्या, सुरक्षा व्यवस्था, डाक मतपत्रों की संख्या आदि के बारे में जानकारी ली।
उन्होंने स्ट्रांग रूम की सुरक्षा व्यवस्था का निरीक्षण किया।

उन्होंने मतगणना स्थल पर स्ट्रांग रूम की सीसीटीवी के माध्यम से निगरानी के लिये बनायी गई व्यवस्था को देखा और मौजूद अभ्यर्थियों के प्रतिनिधियों से चर्चा भी की। उन्हें बताया गया कि मतगणना 3 दिसम्बर को सुबह 8 बजे से पोस्टल बैलेट की गिनती के साथ शुरू होगी। सुबह 8:30 बजे से ईवीएम में दर्ज मतों की गणना प्रारंभ होगी। मतगणना के कार्य में लगभग 800 अधिकारी-कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button