"अडानी-अंबानी" की मंडियां चलाना चाहती है सरकार, किसान मंडी खत्म करने की लगातार कोशिश, पर किसानों से जो टकराएगा बर्बाद हो जाएगा
“अडानी-अंबानी” की मंडिया चलाना चाहती है सरकार, किसान मंडी बंद करने की लगतार कोशिश, पर किसानों से जो टकराएगा बर्बाद हो जाएगा
द लोकनीति डेस्क:गरिमा श्रीवास्तव
देश भर में किसान आन्दोलन बीते 26 नवंबर से व्याप्त है .किसान आन्दोलन को लेकर विपक्ष राजनीति करने में भी जुट गई है, आज (28 दिसम्बर ) को कांग्रेस के पीसीसी चीफ kamalnath ने कांग्रेस स्थापना दिवस पर कहा कि इन दिनों देश में बँटवारे की राजनीति का दौर है धर्म जाति और झूठे राष्ट्रवाद के नाम पर बाँटा जा रहा जा है. मंडी ख़त्म की जा रही है अडानी अंबानी की मंडियाँ देश में नहीं चलेंगी. किसान से जो टकरायेगा बर्बाद हो जाएगा….
बता दें कि आज से मप्र में विधानसभा सत्र शुरू होने वाला था पर कल ही सत्र स्थगित कर दिया गया. जिसके कारण कांग्रेस में खलबली मच गई.
शिवराज ने राहुल पर कसा तंज:-
कांग्रेस के 136वें स्थापना दिवस को लेकर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज ने तंज कसा है. उन्होंने सोमवार को ट्वीट किया- कांग्रेस इधर अपना 136वां स्थापना दिवस मना रही है और राहुल जी ‘9 2 11’ हो गये! शिवराज ने यह तंज कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के विदेश जाने पर कसा है.
आज मप्र कांग्रेस कृषि बिल के विरोध में ट्रैक्टर से विधानसभा जाने वाली थी पर कल ही सत्र को स्थगित कर दिया गया. कांग्रेसियों को इसकी उम्मीद बिल्कुल नहीं थी कि एक दिन पहले ही इस तरह से सत्र को स्थगित कर दिया जाएगा.
पर Corona ऐसा आया कि आनन-फानन में एक दिन पहले ही बुलाई गई सर्वदलीय बैठक में कमलनाथ के सामने ही सत्र स्थगित करने की बात कर दी.. अब ऐसे में कांग्रेसी क्या करते हैं उन्हें भी यह बात समझ में आ गई है कि “जिसकी लाठी उसकी भैंस”।
अब ऐसा लग रहा है कि जैसे कांग्रेसियों को अपना जादू दिखाने के लिए नए मंच की तलाश करनी पड़ेगी.. क्योंकि जनता तो मासूम है वह Shivraj और मोदी के झूठे छलावे में आए जा रही है.. और अब तो यह बात भी कहने लगी है कि कांग्रेस ना तो सरकार चला पाती है ना ही विपक्ष में विरोध कर पाती है….