ग्लोबल गूंजताज़ा खबरेंपॉलिटिकल डोज़मेरा देशराज्यों सेलोकप्रिय खबरेंसभी खबरें
MP: AIMIM प्रत्याशियों के नामों का होगा ऐलान, 10 चुनावी सभा और रोड शो की तैयारी

भोपाल। मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक दलों ने तैयारी शुरू कर दी है। इसी कड़ी में AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी प्रदेश में 10 चुनावी सभा और रोड शो करेंगे। जिसकी शुरुआत ग्वालियर जिले से होगी। एआईएमआईएम का फोकस अल्पसंख्यक मतदाता बाहुल्य क्षेत्र पर हैं।
मध्य प्रदेश के बुरहानपुर, खंडवा, उज्जैन उत्तर, रतलाम, ग्वालियर दक्षिण, जबलपुर, भोपाल उत्तर और मध्य, खरगोन और इंदौर में सभाओं की तैयारी शुरू हो गई है। ओवैसी ने प्रदेश संगठन को सभाओं और रैली की हरी झंडी दे दी है। बताया जा रहा है कि अल्पसंख्यक बाहुल्य विधानसभा सीटों पर प्रत्याशियों के नाम भी तय कर लिए गए है। मध्य प्रदेश दौरे के दौरान एआईएमआईएम पार्टी के उम्मीदवारों के नाम सार्वजनिक होंगे। असदुद्दीन ओवैसी का दौरा इसी माह से शुरू होगा। वे ग्वालियर से चुनावी सभाओं की शुरुआत करेंगे।