बस स्टैंड कुक्षी में लड़कियों को छेड़ रहे युवकों का पुलिस ने निकाला जुलूस, महिलाओं के सम्मान को लेकर कुक्षी पुलिस सतर्क- थाना प्रभारी कमल गहलोत

बस स्टैंड कुक्षी में लड़कियों को छेड़ रहे युवकों का पुलिस ने निकाला जुलूस, महिलाओं के सम्मान को लेकर कुक्षी पुलिस सतर्क- थाना प्रभारी कमल गहलोत
कुक्षी/ मनीष आमले -बस स्टैंड कुक्षी में बीती शाम ग्राम बेडकुई के दो युवकों द्वारा डोलिया जा रही लड़कियों के साथ छेड़खानी की गई वही इसका विरोध करने पर युवकों द्वारा मां बेटी के साथ हाथापाई भी की गई जिसके बाद युवतियों ने हंड्रेड डायल को सूचना दी जिसके बाद मौके से एक युवक को पुलिस थाना कुक्षी में लाया गया.
वही दूसरा आरोपी मौके से फरार हो गया छेड़खानी मामले की जानकारी लगते ही थाना प्रभारी कमल सिंह गहलोत ने कुक्षी बस स्टैंड का निरीक्षण किया निरीक्षण के दौरान मौके से फरार दूसरे आरोपी को कुक्षी पुलिस द्वारा पकड़ा गया एवं कुक्षी पुलिस द्वारा कार्यवाही भी की गई वही आज छेड़खानी जैसी घटना ना हो इसको लेकर थाना प्रभारी कमल गहलोत एवं कुक्षी पुलिस द्वारा मनचले युवकों को सबक सिखाते हुए पुलिस थाना कुक्षी से मनचलों का जुलूस निकालते हुए सिनेमा चौपाटी विजय स्तंभ चौराहा बस स्टैंड अलीराजपुर रोड मार्गो से होते हुए इन्हें न्यायालय में पेश किया गया
थाना प्रभारी कमल गहलोत ने बताया कुक्षी शहर में महिलाओं एवं बेटियों के सम्मान को लेकर पुलिस पूरी तरह से सतर्क है सार्वजनिक स्थानों भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में कुक्षी पुलिस बल भी तैनात किया गया है बीती शाम बस स्टैंड कुक्षी में ग्राम जुकतलई के दो युवक सुनील पिता जस्सू उम्र 25 वर्ष,बालल पिता सुभान 27 वर्ष को पुलिस द्वारा छेड़खानी को लेकर कार्यवाही की गई एवं इन्हें न्यायालय भी भेजा गया है