लॉक डाउन के बीच बीजेपी के इस नेता ने निकाली रैली, सोशल डिस्टेंस की उड़ाई धज्जियां, कांग्रेस ने की FIR की मांग
मध्यप्रदेश/मंदसौर – देश समेत प्रदेश इस समय कोरोना जैसी गंभीर महामारी से गुज़र रहा हैं। पीएम मोदी से लेकर राज्य के सभी सीएम नागरिकों से घरों में रहने और सोशल डिस्टेंस बनाए रखने की अपील कर रहें हैं। यहां तक कि इस समय देशभर में लॉक डाउन की स्तिथि बनी हुई हैं।
लेकिन इसी बीसीजी मध्यप्रदेश के मंदसौर से एक तस्वीर सामने आई है जिसमें लॉक डाउन का पूरी तरह से उल्लंघन किया गया हैं। हैरानी की बात तो यह है कि ऐसा करने वाले कोई आम नागरिक नहीं बल्कि बीजेपी के नेता हैं।
बता दे कि कांग्रेस से बगावत करके बीजेपी का दामन थामने वाले पूर्व विधायक हरदीप सिंह डंग है, जिनको इस लॉक डाउन को पूरी तरह से नज़रअंदाज़ किया हैं।
मंदसौर में हरदीप सिंह डंग कोरोना क्रायसिस के बीच रैली निकालकर बीजेपी का सदस्यता अभियान चला रहे हैं। इस दौरान उन्होने कभी मास्क पहना है कभी नहीं, साथ ही सामाजिक दूरी की भी खुलेआम अवहेलना हो रही हैं। उनके आसपास भीड़ जमा है और लोग किसी भी तरह के डिस्टेंस का पालन नहीं कर रहे।
कोरोना के इस भयावह संकट के बीच भी वो अपनी राजनीतिक महत्वकांक्षा के चलते अपनी और दूसरों की जान खतरे में डाल रहे हैं।
हरदीप सिंह डंग की इस हरकत के बाद शिवराज सरकार पर सवाल उठने शुरू हो गए हैं। कांग्रेस ने इस मुद्दों को लेकर शिवराज सरकार का घेराव करना शुरू कर दिया हैं। साथ ही कांग्रेस ने हरदीप डंग की इस गैरजिम्मेदाराना हरकत के बाद उनके खिलाफ एफआईआर की मांग की हैं।