भोपाल से खाईद जौहर की रिपोर्ट : कोरोना संकटकाल (Corona Crisis) के बीच मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में तबादलों (Transfers) का सिलसिला लगातार बना हुआ हैं। राज्य सरकार किसी न किसी विभाग के अधिकारियों (Official's) को यहां से वहां कर रहीं हैं। हज़ारों अधिकारियों को यहां से वहां किया जा चुका हैं। अब तक सबसे ज़्यादा तबादलें पुलिस विभाग में देखें गए हैं।
इसी कड़ी में अब राज्य शासन ने पुलिस विभाग (Police Deparment) में तबादलें किया हैं। राज्य शासन ने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक स्तर (ASP Rank) के अधिकारियों को अब यहां से वहां किया हैं। इसमें 9 अधिकारियों के नाम शामिल हैं।
शुक्रवार को गृह विभाग (Home Department) द्वारा तबादला सूची जारी की गई हैं।