MP : लोकायुक्त की ताबड़तोड़ कार्यवाई, CMO-अतिक्रमण प्रभारी रिश्वत लेते पकड़ाए

 

मध्यप्रदेश : सरकारी विभागों में बढ़ते भ्रष्टाचार पर कोई अंकुश नहीं लग पा रहा है| लोकायुक्त टीम ने गुरुवार को रीवा में संजय गाँधी अस्पताल और जबलपुर में नगर निगम की अतिक्रमण विरोधी शाखा में छापा मारा है, जहाँ संजय गाँधी अस्पताल के सीऍमओ डॉ.अलख प्रकाश को लोकायुक्त टीम ने दस हज़ार रूपए की रिश्वत लेते हुए पकड़ा और नगर निगम की अतिक्रमण शाखा के प्रभारी उमेश सोनी और उसके साथी पंकज केवट को भी दस हज़ार की रिश्वत लेते हुए पकड़ा।

लोकायुक्त एसपी के पास रायपुर कचुर्लियान् तहसील के गोरगाँव निवासी अमित तिवारी ने शिकायत की थी की डॉ प्रकाश ने मेडिकल रिपोर्ट बनाने के एवज में रिश्वत मांगी है और शहर के सिरमौर चौराहा स्थित तानसेन कम्प्लेक्स स्थित क्लिनिक में रूपए लेकर बुलाया ,और जब डॉक्टर के attender रणजीत अग्निहोत्री को फरियादी ने दस हज़ार रूपए दिए वैसे ही लोकायुक्त की टीम ने रंगे हाथ दबोच लिया,जिसके बाद अलख प्रकाश को लोकायुक्त की टीम ने हिरासत में लिया | 

वहीँ, अतिक्रमण शाखा के प्रभारी उमेश सोनी और उसके साथी पंकज को भी दस हज़ार रूपए के साथ दबोचा, बता दे की दोनों ने शिकायत पर खात्मा लगाने के लिए 25 हज़ार रूपए की रिश्वत मांगी थी जिसके बाद दस हज़ार रूपए में सौदा हुआ था| 

Exit mobile version