MP : Corona संक्रमण की ताजा स्थिति को देखते हुए इस ज़िले में बढ़ाया गया Lockdown.. CM ने कही थी ये बात
मध्यप्रदेश/सिंगरौली – मध्यप्रदेश में संक्रमितों की संख्या में लगातार कमी आ रही हैं। लेकिन पिछले 24 घंटे में 8,087 नए पॉजिटिव केस मिले हैं। सूबे में 7 दिन से कोरोना के केस कम हो रहे हैं। पॉजिटिविटी रेट 10 दिन में 18% से घटकर 12% से नीचे आया गया हैं।
हालांकि प्रदेश के कई जिले ऐसे है जहां कोरोना संक्रमण अभी भी बना हुआ हैं। वहीं, प्रदेश में अभी भी लॉक डाउन लागू हैं। इसी बीच कोरोना संक्रमण की ताजा स्थिति के आंकलन के बाद सिंगरौली में लॉकडाउन बढ़ा दिया गया हैं।
कोरोना संक्रमण की ताजा स्थिति के मद्देनजर सिंगरौली में लॉकडाउन 24 मई की सुबह 6 बजे तक के लिए बढ़ाया गया हैं। इससे पहले गुरुवार को धार और अशोक नगर में भी 24 मई की सुबह 6 बजे तक लॉकडाउन बढ़ाया गया था। इसके अलावा रतलाम में 25 मई की सुबह 6 बजे तक लॉकडाउन बढ़ाया गया हैं।
बता दें कि अभी दो दिन पहले ही मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने विंध्य क्षेत्र के जिलों की कोरोना को लेकर समीक्षा की थी। उस दौरान भी उन्होंने लॉकडाउन को कोरोना संक्रमण को कम करने के लिए महत्वपूर्ण बताया था। जिसके बाद सिंगरौली में कोरोना से बचाव के लिए लॉक डाउन को बढ़ाया गया हैं।