ताज़ा खबरेंपॉलिटिकल डोज़राज्यों सेसभी खबरें

MP: कांग्रेस की सूची HOLD होने पर नेता प्रतिपक्ष ने कही ये बात…

भोपाल। मध्यप्रदेश विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह ने कहा कि कांग्रेस प्रत्याशियों की सूची आचार संहिता लगने के आसपास आएगी। साथ ही डॉ गोविंद सिंह ने कहा कि कांग्रेस कार्यकर्ता मेहनत करके अपना काम चला रहे हैं। हमारे टिकट लगभग फाइनल है, आचार संहिता लगने के आसपास टिकट वितरण का काम होगा। इसके साथ ही नेता प्रतिपक्ष ने भारतीय जनता पार्टी पर निशाना भी साधा हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा ने प्रत्याशियों को पैसा बांट रखा है। बीजेपी ने उम्मीदवारों को 20-20 करोड़ दे रखे हैं।

वहीं स्वामी रामभद्राचार्य जी के बयान पर गोविंद सिंह ने कहा कि ‘जाकी रही भावना जैसी’ भगवान ने जिसको जैसी बुद्धि दी है, वह वैसा बोलेगा। चुनाव राजनीतिक दलों के बीच होता है या धर्म के बीच होता है ? नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि संविधान में साफ लिखा है धर्म के आधार पर वोट नहीं मांगा जा सकता। आचार संहिता में धर्म के आधार पर वोट मांगने पर कार्रवाई होती है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button