ग्वालियर/प्रियंक केशरवानीः- ग्वालियर में विशेष सत्र न्यायालय में शिकायतकर्ता गिर्राज सिंह ने गुना सासंद केपी यादव के खिलाफ इनकम छुपाकर खुद को नॉन क्रीमीलेयर सार्टिफिकेट के मामले में पुलिस की खात्मा रिपोर्ट की कॉपी मांगी है। शिकायतकर्ता ने कोर्ट के माध्यम से कॉपी मांगी है, शिकायतकर्ता ने याचिका लगाई थी जिसके बाद कोर्ट ने 14 मार्च को सुनवाई करने का फैसला किया है। गिर्राज सिंह ने गुना सांसद और उसके बेटे के खिलाफ एसडीएम के यहां शिकायत की थी।
यह था पूरा मामला-
शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया था कि सांसद व उनके बेटे ने जाति प्रमाण पत्र बनवाने के लिए तथ्य छिपाए थे, तथ्य छिपाकर नॉन क्रीमीलेयर का प्रमाण पत्र लिया है। उन्होंने अपनी एक साल की आय आठ लाख रूपये से कम बताई थी। जबकि लोकसभा चुनाव दिए शपथ पत्र में आय 39 लाख रूपए बताई थी। जिस पर उनकी शिकायत को सही मानते हुए सांसद केपी यादव का जाति प्रमाण पत्र निरस्त करते हुए 23 दिसंबर 2019 को उनके खिलाफ मुंगावली थाने में धोखाधड़ी का केस दर्ज हुआ था। जिसके बाद केपी यादव को हाई कोर्ट से अग्रिम जमानत मिल गई थी। इस धोखाधड़ी मामले में दो साल की जांच के बाद पुलिस ने मामले को झूठा पाया और विशेष सत्र न्यायालय ग्वालियर में खात्मा रिपोर्ट पेश की।
शिकायतकर्ता ने मांगी पुलिस की FR-
अब इस मामले में शिकायतकर्ता गिर्राज सिंह ने विशेष सत्र न्यायालय में आवेदन लगाकर सांसद केपी यादव व उनके बेटे के खिलाफ धोखाधड़ी के मामले में लगाई गई पुलिस की FR खात्मा रिपोर्ट की कॉपी मांगी है। वह जानना चाहते हैं कि किस आधार पर पुलिस ने पूरे मामले को झूठा बताकर उसमें खात्मा रिपोर्ट लगाई है.