मध्यप्रदेश/जबलपुर – मध्यप्रदेश के जबलपुर से खबर मिल रही है जहां आज सुबह खजरी खिरिया बाईपास पर कबाड़ी नजर अली के द्वारा अवैध निर्माण की गई 11 दुकानों को जिला प्रशासन पुलिस और नगर निगम की टीम ने ध्वस्त कर दी। बताया जा रहा है की कबाड़ी नजर अली द्वारा लगभग 2000 स्क्वायर फीट में 11 दुकानों का निर्माण किया गया था। जबकि कबाड़ी नजर अली के अवैध निर्माण के पास है कुछ लोगों ने भी अवैध रूप से दुकान एवं मकान का निर्माण किया हुआ हैं। जिसकी शिकायत कई समय से प्रशासन एवं पुलिस को प्राप्त हो रही थी जिसके तहत आज कार्यवाही की गईl
मिली जानकारी के मुताबिक, कार्यवाही में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आगम जैन एसडीएम ऋषभ जैन, सीएसपी रोहित काशवानी नगर निगम का अमला, टीआई माढोताल, प्रशासन एवं पुलिस अमला मौजूद था। मालूम हो कि कलेक्टर कर्मवीर शर्मा एवं पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ बहुगुणा के निर्देशन पर लगातार कई महीनों से भू माफियाओं के खिलाफ कार्यवाही की जा रही हैंl जिसके चलते आज सुबह खजरी खिरिया बाईपास पर भी प्रशासन का अवैध निर्माण के खिलाफ बुलडोजर चला।