मप्र हॉर्स ट्रेडिंग : "महा राज" ने दिया बड़ा बयान, ऊपर नीचे हुई प्रदेश की सियासत
मध्यप्रदेश/ग्वालियर – मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के दिग्गज नेता दिग्विजय सिंह ने बीजेपी पर कांग्रेस के विधायकों को खरीदने का आरोप लगाया हैं। उनके इस आरोप के बाद प्रदेश की सियासत गरमाई हुई हैं। इसके अलावा प्रदेश में बयानबाज़ी का दौर भी शुरू हो गया हैं। जहां बीजेपी के नेता सिंह दवारा लगाए गए इन आरोपों का जमकर पलटवार कर रहे हैं। वहीं कांग्रेस नेताओं की भी इस मामले में प्रतिक्रियाएं आनी शुरू हो गई हैं।
अब कांग्रेस के दिग्गज नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया का इस मामले में बड़ा बयान सामने आया हैं।
बता दे कि जब ज्योतिरादित्य सिंधिया से हॉर्स ट्रेडिंग (horse trading) के बारे में पूछे गया, तो उन्होंने इस पर कहा कि उन्हें इन तथ्यों के बारे में जानकारी नहीं है। कांग्रेस की सरकार जनता ने बनाई हैं। जनता के विश्वास पर सरकार टिकी हुई हैं। हम जन सेवा के लिए ही राजनीति में आए हैं।
गौरतलब है कि सिंधिया लंबे समय से अपनी सरकार से नाराज़ चल रहे हैं। हालही में उनकी और सीएम कमलनाथ के बीच भी नोकझोक का मामला सामने आ चूका हैं। इसके अलावा राज्यसभा जाने के लिए भी कांग्रेस नेता एडी से चोटी का जोर लगा रहे हैं। सुत्रों की माने तो राज्यसभा चुनाव से पहले सिंधिया किसी विवाद में उलझना नही चाहते है इसलिए उन्होंने दिग्विजय के बयान पर कोई बड़ी प्रतिक्रिया नही दी। चुंकी दिग्विजय और सिंधिया के बीच में से किसी एक का राज्यसभा जाना तय माना जा रहा हैं।
बता दे कि सोमवार को दिग्विजय सिंह ने अपने बयान में कहा था कि भाजपा की ओर से लगातार यह कोशिश की जा रही है कि वह मध्यप्रदेश की सरकार को अस्थिर कर सके। बाकायदा इसके लिए भाजपा के बड़े नेता कांग्रेस विधायकों को पैसे का लोभ भी दे रहे हैं। दिग्विजय सिंह ने कहा कि कांगेस के विधायकों को 25 से 30 करोड़ रूपये का ऑफर दिया गया हैं।