Bhopal :- बरकतुल्ला विश्वविद्यालय के स्पोर्ट्स कोच पर गिरी गाज,छात्रा के साथ बनाना चाहते थे शारीरिक संबंध

- बीयू की छात्रा ने लगाए स्पोर्ट्स कोच पर आरोप
- बताया कोच चाहता था शारीरिक सम्बन्ध बनाना
- प्रैक्टिकल में ज़्यादा मार्क्स का देता था लालच
भोपाल /गरिमा श्रीवास्तव :- बरकतुल्ला विश्वविद्यालय(Barkatullah University) एक बार फिर चर्चे में है। बरकतुल्ला विश्वविद्यालय के स्पोर्ट्स कोच(Sports Coach) पर एक छात्रा ने गंभीर आरोप लगाए हैं।
क्या है पूरा मामला :-
छात्रा ने कहा कि स्पोर्ट्स कोच उसके साथ शारीरिक संबंध बनाने की बात कहता था वह छात्रा को लालच दिया करता था कि अगर उसने उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए तो वह उसे प्रैक्टिकल में सबसे ज्यादा मार्क्स देगा।
छात्रा ने स्पोर्ट्स कोच के खिलाफ शिकायत दर्ज की है जिसके बाद बीयू प्रशासन ने एक कमेटी गठित की है और जांच प्रक्रिया शुरू हो गई है। साथ ही साथ यह भी बता दें कि स्पोर्ट्स कोच को हटा दिया गया है। स्पोर्ट्स कोच ने उसके साथ छेड़खानी भी की है जिसके बाद तंग आकर छात्रा ने आरोप लगाए हैं उसने छात्रा को मैसेजेस भी किए थे जिसके बाद छात्रा ने उसके सारे मैसेजेस विश्वविद्यालय प्रबंधन को दिखा दिए हैं।
स्पोर्ट्स कोच सुनील संविदा पर विश्वविद्यालय में थे साथ ही साथ यह भी बता दे कि जो डिपार्टमेंट के डायरेक्टर हैं उन पर भी गाज गिरी है क्योंकि इससे पूर्व छात्रा ने डायरेक्टर से कोच की शिकायत की थी। पर डायरेक्टर ने कोई भी कदम नहीं उठाए थे विश्वविद्यालय प्रबंधन ने विभागीय डायरेक्टर को उस विभाग से हटाकर दूसरे विभाग में भेज दिया है सभी आरोपों की जांच पड़ताल की जा रही है।
आए दिन लड़कियों के साथ छेड़छाड़ के मामले सामने आ रहे हैं। पढ़े लिखे लोग भी यह कृत्य करने से नहीं कतराते। उन्हें जरा भी समझ नहीं आ रहा कि ऐसा करने से वह अपने संस्कारों अपने विचारों को गर्त में ले जा रहे हैं।